हैलो! ईवीएम खराब है, बदलवाइए

जिला नियंत्रण कक्ष में रविवार सुबह से डीएम डटे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 08:59 PM (IST)
हैलो! ईवीएम खराब है, बदलवाइए
हैलो! ईवीएम खराब है, बदलवाइए

पटना । 'हैलो! जिला नियंत्रण कक्ष। सर, ईवीएम का बटन खराब है।' 'सर, वीवीपैट काम नहीं कर रहा है।' पटना जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में रविवार को मतदान प्रारंभ होने के एक घंटे के अंदर कुछ इस तरह के कॉल जिला नियंत्रण कक्ष में लगातार आते रहे। डीएम कुमार रवि स्वयं नियंत्रण कक्ष की कमान संभाले हुए थे। वे तकनीशियन को खराबी दूर करने का निर्देश देते रहे।

जिला नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बनाया गया था। 24 टेलीफोन अटेंडर, इसके ऊपर छह निगरानी अधिकारी, एसएमएस सूचना ग्रहण करने के लिए 50 कर्मचारी, विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर नजर रखने के लिए 10 कर्मी तैनात किए गए थे। इसके साथ ही जिले के विभिन्न हिस्सों से लाइव टेलीकास्टिंग भी दिखाई जा रही थी। कई अधिकारी मौजूद थे। सुबह 5.45 बजे डीएम ने नियंत्रण कक्ष की कमान संभाल ली। मॉक पोल के दौरान बड़े पैमाने पर ईवीएम की खराबी दूर की गयी तथा कई बदल दिए गए। चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद पटना साहिब और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 34 मतदान केंद्रों पर विलंब से मतदान शुरू हुआ। 23 ईवीएम में खराबी आई। यहां आधा घंटे से लेकर डेढ़ घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही। एक-दो जगहों पर दो घटे तक मतदान प्रभावित हुआ। ईवीएम की 16 बैलेट यूनिट और सात कंट्रोल यूनिट में खराबी आई थी। 11 मतदान केंद्रों में वीवीपैट में खराबी के कारण मतदान में विलंब हुआ। आर्ट कॉलेज के एक मतदान केंद्र पर सवा घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।

डीएम बाधित मतदान वाले केंद्रों से सीधे संपर्क में रहे। मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सामान्य बनाए रखने में जुटे रहे। 9.30 बजे तक लगातार संपर्क में रहे। एसएसपी गरिमा मलिक भी नियंत्रण कक्ष में मौजूद थीं। जब स्थिति समान्य हुई तो डीएम अपना मत देने के लिए रवाना हुए। एसएसपी जिले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहीं और डीएम को अवगत कराती रहीं। जिला नियंत्रण कक्ष के साथ सभी अनुमंडल, प्रखंड और विधानसभा स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए थे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी मतदान के शुरू होने के बाद नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया की बाधाओं को दूर करने में जुटे रहे।

जिलाधिकारी ने दावा किया कि एक फीसद ईवीएम में खराबी आई थी। खराबी ठीक होते ही सभी जगहों पर मतदान प्रारंभ करा दिया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी