Navratri 2024 Photos: चैती नवरात्र के मौके पर मां के दर्शन के लिए मदिंरों में उमड़े श्रद्धालु, महागौरी की हुई आराधना

मंगलवार को चैती नवरात्र में महाअष्टमी तिथि में मां महागौरी की पूजा की गई और इस दौरान शहर के बांस घाट काली मंदिर गोलघर स्थित अखंडवासिनी मंदिर पटना सिटी स्थित छोटी व पटन देवी अगमकुआं स्थित मां शीतला मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों ने मां के दर्शन के बाद पूजन किया। मां का श्रृंगार व खोइंछा के लिए सुबह से ही मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

By prabhat ranjan Edited By: Shoyeb Ahmed Publish:Tue, 16 Apr 2024 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 10:07 PM (IST)
Navratri 2024 Photos: चैती नवरात्र के मौके पर मां के दर्शन के लिए मदिंरों में उमड़े श्रद्धालु, महागौरी की हुई आराधना
रामनवमी को लेकर डाक बंगला चौराहा पर बना कलर बल्ब से रामलला मंदिर

जागरण संवाददाता, पटना। चैती नवरात्र में मंगलवार को महाअष्टमी तिथि में मां महागौरी की पूजा की गई। शहर के बांस घाट काली मंदिर, गोलघर स्थित अखंडवासिनी मंदिर, पटना सिटी स्थित छोटी व पटन देवी, अगमकुआं स्थित मां शीतला मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों ने मां का दर्शन कर पूजन किया।

मां का श्रृंगार व खोइंछा भरने के लिए सुबह से ही देवी मंदिरों व शक्तिपीठ मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गोलघर अखंडवासिनी मंदिर के पुजारी विशाल तिवारी ने बताया कि मां के दर्शन को लेकर सुबह से देर रात तक भक्त आते रहे। भक्तों के बीच शाम सात बजे प्रसाद का वितरण किया गया।

मंदिर में गूंजे गीत और कीर्तन

भक्तों ने मां दुर्गा के सामने दीप जला कर सुख, समृद्धि व सौभाग्य का वरदान मांगा। इस दौरान मंदिर में मां के गीत और कीर्तन गूंजते रहे।

वहीं दूसरी ओर कालीबाड़ी मंदिर, बंगाली अखाड़ा समेत अन्य जगहों पर बांग्ला पद्धति के अनुसार संधि पूजा की गई। सुहागिन महिलाओं ने अखंड दीपक जला अखंड सुहाग की कामना की।

ये लोग रहे मौजूद

पूजन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कई जगहों पर हवन कार्य भी संपन्न किया गया। गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में महाष्टमी की पूजा धूमधाम से हुई।

ठाकुरबाड़ी प्रबंधन न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. रणवीर नंदन ने मां की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर समाज में अमन चैन के लिए प्रार्थना की।

मां के दर्शन को सांसद रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, आरएसएस के मोहन सिंह, प्रचार प्रमुख राजेश पांडे समेत अन्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-

Ram Navami 2024: रामनवमी पर पुलिस प्रशासन अलर्ट... तैयारियां पूरी, कई जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

BiharSharif: शहरी इलाकों में दोपहर दो बजे तक खोली जा सकेंगी दुकानें, इंटरनेट बहाली पर फैसला 4 अप्रैल के बाद

chat bot
आपका साथी