शरजील को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले गई पुलिस

देशद्रोह के मामले में जहानाबाद से गिरफ्तार शरजील को पुलिस बुधवार को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 07:25 PM (IST)
शरजील को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले गई पुलिस
शरजील को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले गई पुलिस

पटना । देशद्रोह के मामले में जहानाबाद से गिरफ्तार शरजील को पुलिस बुधवार को इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले गई। दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार की सुबह नौ बजे के करीब पटना एयरपोर्ट पहुंची। एहतियातन एयरपोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। एयरपोर्ट के रास्ते में भी चप्पे-चप्पे पर पटना पुलिस के जवान मुस्तैद थे। एयरपोर्ट पर भी शरजील से किसी को भी मिलने अथवा बात करने नहीं दिया जा रहा था। जो यात्री अपने टिकट दिखा रहे थे उन्हें पीर अली मार्ग से (एयरपोर्ट रोड) के गेट से टर्मिनल भवन तक पैदल जाने को कहा जा रहा था। कुछ मीडियाकर्मी एयरपोर्ट परिसर में शरजील की तस्वीर लेने की कोशिश करने लगे तो इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई।

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की टीम अचानक शरजील को लेकर सुबह नौ बजे के करीब पटना एयरपोर्ट पहुंच गई। शरजील को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-687 से दिल्ली ले जाना था। फ्लाइट अपने तय समय 10.45 बजे रवाना हुई। एयरपोर्ट परिसर में सीआइएसएफ के जवानों को सहयोग देने के लिए पटना पुलिस के जवान व अधिकारी भी बड़ी संख्या में तैनात थे। शरजील के एयरपोर्ट पहुंचने के दस मिनट पहले से ही एयरपोर्ट रोड पर आवागमन रोक दिया गया था। उस वक्त तीन-तीन विमानों के आने का समय होने के कारण दर्जनों यात्रियों को चितकोहरा गोलंबर पर ही इंतजार करना पड़ा। जब शरजील को लेकर पुलिस एयरपोर्ट पहुंच गई तब इस रोड पर वाहनों के चलने की अनुमति दी गई।

- - - - -

chat bot
आपका साथी