ऑनलाइन मनीं तीज की खुशियां, लोकगीतों के संग झूमीं संगिनियां

तीज के पर्व को खास बनाने के लिए दैनिक जागरण संगिनी क्लब की ओर से ऑनलाइन तीज महोत्सव का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 06:38 AM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 06:38 AM (IST)
ऑनलाइन मनीं तीज की खुशियां, लोकगीतों के संग झूमीं संगिनियां
ऑनलाइन मनीं तीज की खुशियां, लोकगीतों के संग झूमीं संगिनियां

पटना। तीज के पर्व को खास बनाने के लिए दैनिक जागरण संगिनी क्लब की ओर से ऑनलाइन तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फिल्मी गानों के साथ ही कजरी और लोकसंगीत सुनाकर कलाकारों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में लोक गायिका रेणु कुमारी, रौशन कुमारी, प्लेबैक सिगर पूनम मिश्रा, कवयित्री गौरी मिश्रा और गायिका श्वेताश्री ने अपनी गायिकी से खूब मनोरंजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत श्वेताश्री ने बॉलीवुड के गानों के साथ की। उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन गाने 'मेरी सांसों में मेरे पिया..', 'चूड़ी मजा ना देगी कंगन मजा ना देगा..', 'कहे तोसे सजनी ये तोहरी सजनिया..' और 'सजना है मुझे सजना के लिए..' सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रौशन कुमारी ने लोकगीतों से धमाल किया। उन्होंने 'जुग-जुग जिए हमर सजना बलमुआ..', 'ए हो सखी करब हम तीज के व्रत..', 'सैंया मिले लरकैया मैं का करुं..', 'हमरे सैयां के सुरतिया नमकीन बा, बड़े शौकीन बा ना..' जैसे गाने सुनाये। रेणु कुमारी ने 'पुरइन पात पर सुतली गौरा शिवजी के धरेली ध्यान हो..' और 'एहि तीज बरतिया में भूख ले दर्शन देती भगवान हे, तीज के व्रत हम कयनी निरहार हे, शिव जी बनल रहे सेनुरा हमर हे..' आदि गीत सुनाये। कार्यक्रम में गायिका पूनम मिश्रा ने 'अमर सुहागक आशीष दियौ हे सुनु गौरी मैया, सजना पर होइयो सहाय हे सुनु गौरी मैया..', 'सखी हम कोना रिझायब हर गंगाधारनाथ के शंकर भोलेनाथ के ना..' गीतों पर तालियां बटोरीं। गौरी मिश्रा ने 'बड़ी मुश्किल घड़ी पर हारना हिम्मत नहीं, स्वयं रक्षा राष्ट्र रक्षा कह रही गौरी यही..' गाकर कोरोना से बचने का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी