पटना में अपराधियों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, मार्बल ठेकेदार की गोली मारकर हत्‍या

बिहार की राजधानी पटना में हत्‍याओं का दौर थम नहीं रहा है। अपराधियों ने दिनदहाड़े मार्बल ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाके के लोग दहशत में हैं। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 09:58 PM (IST)
पटना में अपराधियों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, मार्बल ठेकेदार की गोली मारकर हत्‍या
पटना में अपराधियों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, मार्बल ठेकेदार की गोली मारकर हत्‍या
पटना, जेएनएन। मालसलामी थाना क्षेत्र के नखास पिंड में रेलवे लाइन के किनारे बाइक पर सवार अपराधियों ने पैदल जा रहे मार्बल ठेकेदार सुजीत कुमार को दौड़ाते हुए सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटनास्थल पर युवक तड़पता रहा। सूचना पर 20 मिनट के बाद पहुंची मालसलामी पुलिस उसे एनएमसीएच ले गई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि हत्या का कारण जमीनी विवाद है। मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार को दोपहर बाद लगभग 3:30 बजे बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधी नखास पिंड मोहल्ला स्थित रेलवे लाइन के किनारे पहुंचे।

फतुहा के मोमिंदपुर निवासी रामप्रवेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार यादव पैदल ही रेलवे लाइन से सटे नखास पिंड मार्ग पर बढ़ रहा था। बाइक सवार युवकों ने उसे घेर लिया। सुजीत भागने लगा तो बाइक पर पीछे बैठा अपराधी पिस्तौल लहराते पीछा करने लगा। कुछ दूर जाने के बाद बाइक सवार अपराधियों ने सुजीत को पकड़कर उसके सिर में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी। इससे उनकी मौत हो गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी