सात हॉल में 98 टेबलों पर होगी मतगणना

पटना। नगर निगम के 75 वार्डो की मतगणना साल हॉल में होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2017 02:04 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2017 02:04 AM (IST)
सात हॉल में 98 टेबलों पर होगी मतगणना
सात हॉल में 98 टेबलों पर होगी मतगणना

पटना। नगर निगम के 75 वार्डो की मतगणना साल हॉल में होगी और प्रत्येक हॉल में 14-14 टेबल रहेंगी। कुल 98 टेबल की व्यवस्था रहेगी। सुबह आठ बजे से मतगणना की शुरू हो जाएगी। परिणाम आने का सिलसिला 10 बजे से शुरू हो जाएगा। योजना है कि शाम चार बजे तक मतगणना कार्य पूरा कर सभी विजयी वार्ड पार्षदों को प्रमाण पत्र सौंप दिया जाए। यह जानकारी बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने पटना नगर निगम और फुलवारीशरीफ नगर परिषद के लिए बने वज्रगृह और मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराया जाएगा। सातों मतगणना हॉल से वार्डो को जोड़ दिया जाएगा। एक साथ सात-सात वार्डो की मतगणना होगी। इससे भी अधिक वार्ड हो सकते हैं। योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम रखने वाले स्थान पर नंब¨रग कर दी गई है। दो जून तक वज्रगृह मतगणना के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा और उसे सील कर दिया जाएगा।

चार जून की शाम से बीएमपी के जवान एएन कॉलेज को अपने घेरे में ले लेंगे। बिना पास के किसी को एएन कॉलेज के प्रांगण में प्रवेश नहीं मिलेगा। वार्ड संख्या एक से 52 तक भूगोल ब्लाक (पूर्व के सीआरपी ब्लॉक) में ईवीएम रखी जाएंगी और पांच हॉल में मतगणना होगी। जबकि जियोलॉजी ब्लॉक में वार्ड संख्या 53 से 72 तक की ईवीएम रखी जाएंगी। यहां दो मतगणना हॉल बने हैं। फुलवारीशरीफ नगर परिषद की मतगणना सीआरपी ब्लॉक से सटे ग‌र्ल्स हॉस्टल में होगी। यहां दो मतगणना हॉल बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि एक वार्ड के मतगणना समाप्त होने के बाद दूसरे वार्डो की मतगणना की शुरुआत कराएंगे।

---दो दिन बो¨रग रोड पर यातायात रहेगा बाधित---

चार जून की शाम पांच बजे के बाद बो¨रग रोड में यातायात बाधित रहेगी। ईवीएम मशीन आ जाने के बाद बो¨रग रोड में यातायात सामान्य हो जाएगा। जबकि मतगणना के दिन भी बो¨रग रोड में वाहन परिचालन बंद रहेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतगणना के दिन ज्यादा दूर तक प्रत्याशियों को न चलना पड़े, इसका ख्याल रखा जाएगा। वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

-महिला मतदान केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण---

एएन कॉलेज में दो मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला कर्मी तैनात रहेंगी। मतगणना कार्य से लेकर सुरक्षाकर्मी, दंडाधिकारी सभी के सभी महिलाएं रहेंगी। जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर सभी प्रकार की उपलब्ध होने वाली सुविधाओं उपलब्ध कराने की तैयारी का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी