CoronaVirus Bihar Update: कोरोना को लेकर बुरी खबर, पटना का IGIMS अस्‍पताल प्लाज्मा डोनर से भी वसूल रहा रुपये

CoronaVirus Bihar Update सरकार प्‍लाज्‍मा दान करनेवाले कोरोना योद्धाओं को प्रोत्‍साहन राशि दे रही है। जबकि पटना का आइजीआइएमएस प्‍लाज्‍मा दान से पहले पैसे ले रहा है।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 02:20 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 09:50 AM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: कोरोना को लेकर बुरी खबर, पटना का IGIMS अस्‍पताल प्लाज्मा डोनर से भी वसूल रहा रुपये
CoronaVirus Bihar Update: कोरोना को लेकर बुरी खबर, पटना का IGIMS अस्‍पताल प्लाज्मा डोनर से भी वसूल रहा रुपये

पटना, नलिनी रंजन।  CoronaVirus Bihar Update: एक तरफ राज्य सरकार प्लाज्मा दान करने वालों को पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रही है, वहीं दूसरी ओर पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) में प्लाज्मा दान करने वाले लोगों से 9700 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। यह राशि प्लाज्मा दान से पहले होने वाली कोविड एंटी टाइटर, सीबीसी, वायरल मार्कर जांच के नाम पर ली जा रही है।

वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में मुफ्त में प्लाज्मा दान लिया जा रहा है। यहां अब तक लगभग 200 लोगों ने प्लाज्मा दान भी किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 15 अगस्त को गांधी मैदान में कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट करने के साथ-साथ प्लाज्मा दान करने की अपील की थी।

एम्स में 150 से अधिक की हुई प्लाज्मा थेरेपी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (एम्स) में अब तक 150 से अधिक कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी हो चुकी है। इसके बाद अब पीएमसीएच व एनएमसीएच में प्लाज्मा थेरेपी की कवायद हो रही है।

नेगेटिव होने के 28 दिन बाद कर सकते हैं प्लाज्मा दान

कोरोना संक्रमण की जंग जीत चुके योद्धा निगेटिव होने के 28 दिन बाद प्लाज्मा दान कर सकते हैं। एम्स ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नेहा सिंह ने बताया कि अविवाहित लड़कियां ही प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगी। विवाहित केवल वैसी महिलाएं ही प्लाज्मा दे सकती हैं, जो मां नहीं बनी हैं। उन्होंने बताया कि बगैर लक्षण वाले कोरोना मरीज तभी प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगे जब उनकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव हो। वैसे डायबिटिक मरीज भी प्लाज्मा दे सकते हैं, जो इंसुलिन नहीं लेते हों।

प्लाज्मा रिसीव करने की फीस 9700 रुपये तय

आइजीआइएमएस के चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल का कहना है कि ब्लड बैंक के द्वारा निदेशक से अनुमति लेकर प्लाज्मा रिसीव करने की फीस 9700 रुपये तय की गई है। इसी निर्देश के आलोक में चार्ज लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी