CoronaVirus Bihar Update: बिहार में पहली बार कोरोना से 17 की मौत, 2605 नए मामले आए सामने

बिहार में रविवार को कोरोना के 2605 नए मामले सामने आए। इनमें अकेले पटना से 620 हैं। क्‍या हैं बिहार में कोरोना संक्रमण के ताजा हालात जानिए इस खबर में।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:50 AM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में पहली बार कोरोना से 17 की मौत, 2605 नए मामले आए सामने
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में पहली बार कोरोना से 17 की मौत, 2605 नए मामले आए सामने

पटना, जेएनएन। बिहार में पहली कोरोना संक्रमण से एक दिन में 17 लोगों की मौत हुई है। इनमें भागलपुर में पांच,  मुंगेर और पश्चिम चंपारण में दो-दो, औरंगाबाद, बक्सर, किशनगंज, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में एक-एक की मौत हुई है। रविवार को दरभंगा के एसएसपी रामबाबू समेत 2,605 नए संक्रमित भी मिले। रविवार को 2,605 संक्रमित मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38,919 हो गई है।

बढ़ा जांच का दायरा, 14 हजार से ज्यादा सैंपल जांच

स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच का दायरा लगातार बढ़ा रहा है। विभाग ने दावा किया है कि 24 घंटे में 14,199 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 4,56,324 सैंपल की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि 24 जुलाई को 1,311 जबकि 25 जुलाई को 1,294 नए मरीज मिले हैं। इनमें दरभंगा के वरीय आरक्षी अधीक्षक रामबाबू भी हैं। जिन्होंने खुद टवीट कर यह जानकारी साझा की है। 

800 एक्टिव केस बढ़े,  हुए 12,361 

प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या निरंतर बढ़ रही है। दो दिन में आठ सौ नए एक्टिव मिले हैं। शनिवार तक राज्य में कुल एक्टिव केस 11,561 थे जो रविवार को बढ़कर 12,361 हो गए। 

रिकवरी दर में मामूली वृद्धि, स्वस्थ होने की दर 67.60 फीसद

राज्य में महामारी को परास्त करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ी है। शनिवार को जहां 1,688 लोगों ने महामारी को पराजित किया वहीं रविवार को यह संख्या 1,788 हो गई। जिसके बाद रिकवरी दर में मामूली सुधार आया है। शनिवार को रिकवरी दर 67.52 थी जो अब बढ़कर 67.60 हो गई है। 

एक दिन में कोरोना से सर्वाधिक मौत, मृतकों की संख्या 261

संक्रमण के मामले बढऩे के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढऩे लगी है। शनिवार को कोरोना संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई थी, जबकि रविवार को 17 मरीज की जान गई।  इसके बाद अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 261 हो गई है।  

chat bot
आपका साथी