CoronaVirus Bihar Update: बिहार में फिर मिले 1109 नए मरीज, एक दिन में 11 की मौत

CoronaVirus Bihar Update बिहार में कोरोना के फिर 1109 नए मामले मिले हैं। इसके साथ संक्रमण का आंकड़ा 28 हजार परा कर गया है। राज्‍य में कोरोना के ताजा अपडेट के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 03:37 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 10:54 PM (IST)
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में फिर मिले 1109 नए मरीज, एक दिन में 11 की मौत
CoronaVirus Bihar Update: बिहार में फिर मिले 1109 नए मरीज, एक दिन में 11 की मौत

पटना, जागारण टीम। बिहार में कोरोना का आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच गया है। विगत दो दिन के अंदर राज्य में 1114 नए पॉजिटिव मिले, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 28564 हो गई। इधर 24 घंटे में 1206 लोग महामारी ठीक भी हुए। अब तक 18741 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। कोरोना ने आज एक बार फिर 11 लोगों की जान ली। पहली बार कोरोना संक्रमण की वजह से विधान पार्षद की जान गई है। भाजपा के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह दरभंगा के स्थानीय प्राधिकार से निर्वाचित थे। हफ्ते भर पहले कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुनील सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को सिंह एम्स मे कोरोना की लड़ाई हार गए। 

24 घंटे में 10303 सैंपल की जांच

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 10303 कोरोना सैंपल की जांच की गई। जिसमें 19 जुलाई को 678 और 20 जुलाई को 431 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिन में 1114 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं। 

एक्टिव केस की संख्या भी घटी है

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को एक्टिव केस में कमी आई है। सोमवार को राज्य में कुल एक्टिव केस 9732 थे। मंगलवार को सह संख्या 9624 हो गई। यानी 108 एक्टिव केस कम हो गए। 

लगातार बढ़ रही ठीक होने वालों की संख्या

उन्होंने दावा किया की प्रदेश में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सोमवार को जहां 938 लोग ठीक हुए थे वहीं मंगलवार को 1206 लोगों ने महामारी को पराजित किया। स्वास्थ्य सचिव ने बताया अब तक 18741 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। 

आज भी हुई 11 लोगों की संक्रमण से मौत

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बुलेटिन जारी कर बताया कि आज कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई। इनमें पटना में तीन, भोजपुर व लखीसराय में दो-दो, नालंदा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और सारण में एक-एक मौत हुई है। बता दें कि कोरोना से प्रदेश में अब तक 210 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 

chat bot
आपका साथी