धनिया पत्ता 200 तो बैंगन 60 रुपये किलो

भारी बारिश से सब्जियों की आमद सोमवार को बेपटरी रही। इससे भाव में भी जबरदस्त तेजी

By Edited By: Publish:Tue, 13 Sep 2016 01:54 AM (IST) Updated:Tue, 13 Sep 2016 01:54 AM (IST)
धनिया पत्ता 200 तो बैंगन 60 रुपये किलो

पटना। भारी बारिश से सब्जियों की आमद सोमवार को बेपटरी रही। इससे भाव में भी जबरदस्त तेजी दिखाई दी। प्रमुख मंडी अंटा घाट में मात्र सात गाड़ी सब्जी आई। थोक विक्रेता बालेश्वर राय का कहना था कि ताजपुर, समस्तीपुर, रांची सहित सभी क्षेत्रों से आमद 70 फीसद तक कम हुई। इससे भाव में दो से पांच रुपये प्रति किलो और तेजी आ गई। बोरो 60 रुपये किलो हो गया है। धनिया पत्ता का भाव 200 रुपये किलो, गोल बैंगन 60 रुपये और लंबा बैंगन 35 रुपये किलो हो गया है। भिंडी, नेनुआ, करेले का भाव भी 25 से 40 रुपये किलो हो गया है। 15 रुपये पीस बिकने वाला कद्दू 25 से 30 रुपये में बिक रहा है। मीठापुर मंडी के थोक विक्रेता संजय का कहना था कि यहां भी 20 की जगह मात्र आठ गाड़ी सब्जी आई। फूल गोभी 40 से 50 रुपये पीस बिकने लगा है। भाव में नरमी की उम्मीद भी कम है, क्योंकि सब्जियों की खेती को भारी नुकसान हुआ है। सब्जियों की किल्लत को देखते हुए खरीदारी जमकर हुई। मोलतोल को दरकिनार कर जिसे जो मिला खरीद लिया।

....................

फलों के कारोबार पर ब्रेक

पटना : कर्मा-धर्मा पर फलों की थोक मंडी बाजार समिति में दो से ढाई करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद थी, लेकिन यह एक से सवा करोड़ रुपये पर ही अटक गयी। मंडी के थोक विक्रेता राकेश यादव ने कहा कि बारिश की वजह से कारोबार ही नहीं हो सका। इसलिए भाव में भी उछाल नहीं आया। थोक में सेब 50 से 70, नाश्पाती 50 से 60, केला घौंद 200 से 300, अनार 90 से 120 और अमरूद 25 से 30 रुपये किलो बिका। हालांकि, खुदरा में थोड़ी तल्खी थी।

chat bot
आपका साथी