कूच विहार ट्रॉफी अंडर-19: बिहार ने 186 रन से दर्ज की जीत, मेघालय की पूरी टीम 65 पर अॉल आउट

कूच विहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने मेघालय को हरा दिया है। दूसरी पारी में सूरज के चार और ए राज के तीन विकेट की बदौलत बिहार ने मेघालय को 65 रन पर अॉल आउट कर दिया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 12:25 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 10:19 PM (IST)
कूच विहार ट्रॉफी अंडर-19: बिहार ने 186 रन से दर्ज की जीत, मेघालय की पूरी टीम 65 पर अॉल आउट
कूच विहार ट्रॉफी अंडर-19: बिहार ने 186 रन से दर्ज की जीत, मेघालय की पूरी टीम 65 पर अॉल आउट

पटना, जेएनएन। तेजपुर (असम) में आयोजित कूच विहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने मेघालय को 186 रन से हरा दिया है। मंगलवार को सूरज राठौर के चार और ए राज के तीन विकेट की बदौलत बिहार ने मेघालय को 65 पर अॉल आउट कर दिया। इस जीत के साथ बिहार को छह महत्वपूर्ण प्वाइंट मिले हैं।

मैच में परमजीत ने लिए छह विकेट

दूसरी पारी में मेघालय की ओर से केवल दो बल्लेबाज ही दहाई अंक तक पहुंच सके। दिव्यांश राजपूत ने 18 और मृणाल दास ने 15 रनों का योगदान किया। बिहार की ओर से मैच की पहली पारी में पीयूष ने 73, सरमन 44 सूरज राठौर ने 42 रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में आकाश राज ने 67 और सूरज राठौर ने 29 रन बनाए। बिहार की ओर से दोनों पारियों में परमजीत ने 6 विकेट तो अमोट ने चार और सूरज राठौर ने पांच विकेट लिए।

दूसरी पारी में 40 रन पर गंवा दिए तीन विकेट

इसके पहले सोमवार को तीसरे दिन के खेल समाप्ति के समय 252 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेघालय ने दूसरी

पारी में तीन विकेट 40 रन पर गंवा दिए। बिहार ने पहली पारी में 258 और दूसरी पारी में 129 रन बनाए। मेघालय की टीम पहली पारी में 136 रनों पर सिमट गई थी। तीसरे दिन मेघालय ने बिना नुकसान के 34 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 136 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। मृणाल दास ने 25, निशात चक्रवर्ती ने 24, दिव्याश राजपूत ने 11, रितिक शर्मा ने 37, आर्यन ने 11 रन बनाए। बिहार की ओर से परमजीत सिंह ने 31 रन देकर पाच, अमोद यादव ने 19 रन देकर तीन, सूरज राठौर ने 36 रन देकर 1 और सूरज कश्यप ने 41 रन देकर 1 विकेट चटकाए। बिहार की दूसरी पारी भी 41.1 ओवर में 129 रनों पर पवेलियन लौट गई।

chat bot
आपका साथी