लगातार एक जगह बैठने से होती कब्ज की शिकायत, जानिए क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर

लगातार एक जगह पर बैठे रहने से कब्‍ज की समस्‍या होती है। कब्ज होने के कारण बवासीर सहित कई बीमारियां परेशान करने लगती हैं।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 30 Apr 2018 08:30 PM (IST)
लगातार एक जगह बैठने से होती कब्ज की शिकायत, जानिए क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर
लगातार एक जगह बैठने से होती कब्ज की शिकायत, जानिए क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर

पटना [जेएनएन]। एक जगह पर अधिक देर तक बैठना कब्ज का मुख्य कारण है। पेट कब्ज होने के कारण बवासीर सहित कई बीमारियां परेशान करने लगती हैं। ये बातें रविवार को राजधानी के एक होटल में एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में मुंबई से आए सर्जन डॉ. नीरंजन अग्रवाल ने कहीं।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कई पेशेवर लोगों को एक ही जगह काफी देर तक बैठना पड़ता है। इससे उन्हें कब्ज की समस्या होने लगती है। समय बढऩे के बाद कब्ज गंभीर रूप धारण कर लेता है। कब्ज ज्यादा गंभीर होने पर मरीज बवासीर की समस्या हो जाती है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि दो से तीन घंटे के अंतराल पर हर व्यक्ति को थोड़ी देर के लिए टहल लेना चाहिए। इस अवसर पर राज्यभर से आए चिकित्सकों को कब्ज के इलाज के लिए नई तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ड्राइवर, दुकानदार, चिकित्सकों को एक ही जगह काफी देर तक बैठना पड़ता है।

मौके पर डॉ. अशोक कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि थे। समारोह का उद्घाटन संगठन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वरुण कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर डॉ. मनीष मंडल, डॉ.प्रिया रंजन, डॉ. नीरज सिन्हा एवं डॉ. केके कंठ सहित कई चिकित्सकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी