जनसरोकार के मुद्दों पर कांग्रेस ने किया संघर्ष का एलान

शनिवार को सदानंद सिंह के सरकारी आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। जनता से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। पटना से बाहर रहने के कारण अशोक चौधरी नहीं दिखे।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Sat, 13 Jan 2018 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jan 2018 11:19 PM (IST)
जनसरोकार के मुद्दों पर कांग्रेस ने किया संघर्ष का एलान
जनसरोकार के मुद्दों पर कांग्रेस ने किया संघर्ष का एलान
पटना [राज्य ब्यूरो]। जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर कांग्रेस संघर्ष करेगी, ताकि बिहार में वह अपनी खोई हुई जमीन को जनता के सहयोग से पुन: हासिल कर सके। इसके लिए पार्टी प्रखंड, जिला व प्रांतीय स्तर पर संघर्ष समितियों का गठन करेगी।

बिहार विधानमंडल में कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह के हार्डिंग रोड स्थित सरकारी आवास पर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता सदानंद सिंह ने की।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद, प्रेमचंद मिश्रा, पूर्वमंत्री डॉ. मदन मोहन झा, अवधेश कुमार सिंह, समेत कई नेताओं ने भाग लिया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी के पटना से बाहर रहने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके। यह भी तय किया गया कि पार्टी अपने उन भुले-बिसरे निष्ठावान कांग्रेसियों को एक बार फिर से जोडऩे की मुहिम शुरू करेगी।

chat bot
आपका साथी