चुनाव से जुड़ी शिकायतों को लेकर 24 घंटे घनघना रहा आयकर विभाग का फोन

पटना में आयकर विभाग के पास अब तक 208 शिकायतें लोगों ने टॉल फ्री नंबर पर दर्ज कराई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 09:58 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 09:58 AM (IST)
चुनाव से जुड़ी शिकायतों को लेकर 24 घंटे घनघना रहा आयकर विभाग का फोन
चुनाव से जुड़ी शिकायतों को लेकर 24 घंटे घनघना रहा आयकर विभाग का फोन

पटना, जेएनएन। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव में धन बल के प्रयोग रोकने के लिए आयकर विभाग की टीम टॉल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों की पड़ताल शुरू कर दी है। आयकर विभाग के पास अब तक 208 शिकायतें लोगों ने टॉल फ्री नंबर पर दर्ज कराई है। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा वित्तीय कदाचार और काले धन के उपयोग पर निगरानी के लिए पटना आयकर विभाग में नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है। 24 घंटे फोन की घंटी बज रही है।

आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार अब तक नियंत्रण कक्ष में 208 शिकायतें दर्ज हुई हैं जिसे संबंधित नोडल पदाधिकारी, उड़नदस्ता और क्यूआरटी को जांच के लिए भेजी गई है। जांच रिपोर्ट की मॉनीटरिंग आयकर अन्वेषण निदेशालय पटना कर रहा है।

पांच स्तर पर मॉनीटरिंग

लोकसभा चुनाव में मनी पावर (धन बल) पर निगरानी के लिए आयकर विभाग ने एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआइयू) के अलावे, जिला नोडल पदाधिकारी, क्यूआरटी, उड़नदस्ता और नियंत्रण कक्ष में टॉल फ्री नंबर जारी किया है। आयकर विभाग नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट में 24 घंटे बैंकों, एयरपोर्ट, वाहनों और अन्य माध्यम से उच्च जोखिम के धन का आदान-प्रदान पर नजर रख रहा है। सूचना देने वालों का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी