Gaya Gladiators Vs Angika Avengers Match: अंगिका एवेंजर्स ने शुरू की बल्‍लेबाजी, लगा दूसरा झटका

Gaya Gladiators Vs Angika Avengers Match राजधानी के ऊर्जा मैदान में बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) के चौथे दिन दूसरी पारी में गया ग्लेडिएट्र्स और अंगिका एवेंचर्स के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। अंगिका एवेंचर्स मैदान में बल्‍लेबाजी कर रही है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 07:35 PM (IST)
Gaya Gladiators Vs Angika Avengers Match: अंगिका एवेंजर्स ने शुरू की बल्‍लेबाजी, लगा दूसरा झटका
गया ग्लेडिएट्र्सऔर अंगिका एवेंचर्स के बीच शुरू होगा मुकाबला। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

बिहार ऑनलाइन डेस्‍क, पटना। Gaya Gladiators Vs Angika Avengers Match: राजधानी के ऊर्जा मैदान में बिहार क्रिकेट लीग (बीसीएल) के चौथे दिन दूसरी पारी में गया ग्लेडिएट्र्स और अंगिका एवेंचर्स के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। अंगिका एवेंचर्स ने बल्‍लेबाजी शुरू कर दी है। 86 रनों पर दो विकेट का नुकसान हो चुका है। गया ग्लेडिएट्र्स के खिलाड़ी बॉलिंग और फील्डिंग पर विशेष ध्‍यान दे रहे हैं।

दरभंगा ने पटना को हराया

इसके पहले सुबह के मुकाबले में दरभंगा ने पटना को एक रन से हरा दिया। राजधानी के ऊर्जा मैदान पर पटना पाइलट्स ने टॉस जीतकर दरभंगा डायमंड्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए दरभंगा ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पटना की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 173 रन ही बना सकी। पटना पाइलट्स के मैन ऑफ दि मैच सरमन ने शानदार 78 रनों की पारी खेली पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दरभंगा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बाबुल 43, अर्नव 39, कुंदन 25, प्रकाश बाबू 19, कुमार रजनीश 14, विपुल कृष्णा 12, बिपिन 10, इमतियाज 2 और हर्ष 1 रन बनाए। पटना की तरफ से गेंदबाजी में मोहित कुमार, रश्मिकांत रंजन और शशीम राठौर को दो-दो विकेट मिले। वहीं शाकिबुल गनी और समर कादरी को एक-एक सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पटना की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बाद के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे। पटना की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। सरमन 78, मंगल कुमार महरोर 37, शशीम कुमार 16 और शाकीबुल गनी 7 और आकाश 9 रन बनाकर आउट हुए। दरभंगा से इमतियाज आलम को तीन तो शब्बीर खान, अर्नव किशोर व विपुल कृष्णा को एक सफलता मिली है। 

टीम और उनके खिलाड़ी

गया ग्लेडिएट्र्स : सचिन सिंह, राजेश, विकास, शब्बीर, पीयूष, अपूर्व, सूरज़, शशांक, प्रणव, रिषभ, मृत्युंजय, अनिकेत, तबरेज, तरुण, आदिय, सिद्धांत, अंकुर, हर्ष, दिलीप, विकास। फ्रेंचाइजी पार्टनर : राशिद खान।

अंगिका एवेंजर्स : आशुतोष अमन, सूरज कश्यप, सरफराज अशरफ, नीकू, केशव, उकर्ष, अभिषेक, विभूति, आशुतोष, अमरजीत, गौतम, राजू, विवेक, आर्यन, गौरव, गौरव कुमार, राहुल, अश्विनी, मुरारी और कृष्णा ओझा। फ्रेंचाइजी पार्टनर : अमित पांडेय।

chat bot
आपका साथी