विशेष अभियान के बाद आयुक्त ने दी चेतावनी, पटना में दोबारा अतिक्रमण हुआ तो थानेदारों की खैर नहीं Patna News

आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो उनकी खैर नहीं होगी। अब 26 के बाद दोबारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होगी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 08:23 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 08:23 AM (IST)
विशेष अभियान के बाद आयुक्त ने दी चेतावनी, पटना में दोबारा अतिक्रमण हुआ तो थानेदारों की खैर नहीं Patna News
विशेष अभियान के बाद आयुक्त ने दी चेतावनी, पटना में दोबारा अतिक्रमण हुआ तो थानेदारों की खैर नहीं Patna News

पटना, जेएनएन। तीन दिनों के विशेष अभियान के अंतिम दिन आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो उनकी खैर नहीं होगी। 26 जनवरी के बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान दुबारा चलाया जाएगा। खुद आयुक्त अभियान और पूर्व में कब्जा हटाए गए स्थलों का निरीक्षण करेंगे।

शुक्रवार को नूतन राजधानी, बांकीपुर और पाटलिपुत्र अंचल की सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया। भिखारी ठाकुर पुल से मीठापुर तक तीन ठेला जब्त किया गया। इस क्षेत्र से 16 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। राजीव नगर नाला से आशियाना मोड़ तक कब्जा हटाते हुए चार झोपड़ियां तोड़ी गई। इस इलाके से 13 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। सिविल कोर्ट, बीएन कॉलेज, दलदली रोड से भी अतिक्रमण हटाया गया। इस इलाके में पांच झोपड़ियां तोड़ी गईं।

दीघा-आर ब्लॉक सड़क पर लोग खुद हटा रहे कब्जा

दीघा- आर ब्लॉक सिक्स लेन सड़क एलाइमेंट की राह में अतिक्रमण के रोड़े आने के बाद जिला प्रशासन ने कई बड़े-बड़े अतिक्रमण चिह्नित किए। इसके बाद कई मकान मालिक स्वयं अतिक्रमण हटाने लगे हैं। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त अमीन नक्शे के अनुसार पहले बड़े अतिक्रमण को चिह्नित कर रहा है। इसके बाद छोटे-छोटे अतिक्रमण हटाए जाएंगे। निर्माण कार्य में जुटे बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीएसआरडीसी) के अधिकारियों की निगरानी में सड़क निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।

हालांकि दीघा से पुनाईचक के हिस्से में अधिक अतिक्रमण है। राजीव नगर से पुनाईचक के बीच भी भू-स्वामी कब्जा तोड़ रहे हैं। दीघा से आर ब्लॉक जाने के क्रम में पाटलिपुत्रा में बाएं तरफ भी मकान मालिकों ने अपनी चहारदीवारी तोड़कर हटा दी है। निर्माण में जुटे अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है। जैसे-जैसे अतिक्रमण हटाया जा रहा है, एजेंसी की ओर से तेजी से नाले का निर्माण कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी