पटना के पेट्रोल पंप पर सीएनजी रिसाव से मचा हड़कंप, मौके पर भेजी गई तीन दमकल

Patna CNG Leak सीएनजी पाइप से लीकेज की सूचना पाकर बाईपास थाना पुलिस और पटना सिटी फायर स्टेशन से अग्निशमन दल पहुंचा मौके पर पहुंचा। पेट्रोल पंप प्रबंधक ने बताया कि पाइप से गैस के रिसाव को रोकने के लिए तत्काल इंजीनियर को बुलाया गया।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 10:10 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 12:56 PM (IST)
पटना के पेट्रोल पंप पर सीएनजी रिसाव से मचा हड़कंप, मौके पर भेजी गई तीन दमकल
पटना के इसी पेट्रोल पंप पर हुआ सीएनजी का रिसाव। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना सिटी, जागरण संवाददाता। पटना के दीदारगंज इलाके में बुधवार की सुबह सीएनजी पाइप लाइन में रिसाव से हड़कंप मच गया। यह घटना दीदारगंज थाना अंतर्गत धर्मशाला के समीप कुमार पेट्रोल पंप में हुई। इसकी जानकारी मिलते ही तत्‍काल पेट्रोल पंप परिसर तथा आसपास के इलाकों से वाहनों को एहतियात के तौर पर हटाया गया। इसे देखकर स्‍थानीय लोग कुछ देर के लिए घबरा गए। बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने के आधा घंटे के अंदर लीकेज को ठीक कर लिया गया।

इंजीनियर के आते ही दूर हो गई समस्‍या

सीएनजी पाइप से लीकेज की सूचना पाकर बाईपास थाना पुलिस और पटना सिटी फायर स्टेशन से अग्निशमन दल पहुंचा मौके पर पहुंचा। पेट्रोल पंप प्रबंधक ने बताया कि पाइप से गैस के रिसाव को रोकने के लिए तत्काल इंजीनियर को बुलाया गया। आधे घंटे के अंदर इंजीनियर ने पाइप का लीकेज ठीक कर गैस का रिसाव रोक दिया।

तीन छोटे दमकल तुरंत भेजे गए

मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर अजय कुमार शर्मा ने बताया कि तीन छोटा दमकल फॉर्म कंपाउंड के साथ एहतियात के तौर पर लेकर पहुंचा हूं। लेकिन इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी। रिसाव हल्का था जिसे इंजीनियर ने ठीक कर दिया। पटना में अभी सीएनजी वाले पेट्रोल पंप गिनती की हैं। इसके बावजूद विगत कुछ वर्षों में कई बार लीकेज होने की घटनाएं हो चुकी हैं। आज की घटना की वजह अब तक पता नहीं चली है।

chat bot
आपका साथी