CM नीतीश रह गए हतप्रभ, जब युवती ने कहा - मेरे साथ गैंगरेप की सीडी देख लीजिए...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में महिलाओं के मामले सुन रहे अधिकारी उस समय हक्के-बक्के रह गए जब एक युवती ने कहा कि मेरे साथ हुए गैंग रेप की सीडी भेजकर मुझे धमकाया जा रहा है। विश्वास नहीं हो तो सीडी देख लीजिए।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 03 May 2016 02:24 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 07:26 AM (IST)
CM नीतीश रह गए हतप्रभ, जब युवती ने कहा - मेरे साथ गैंगरेप की सीडी देख लीजिए...

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में महिलाओं के मामले सुन रहे अधिकारी उस समय हक्के-बक्के रह गए जब एक युवती ने कहा कि मेरे साथ हुए गैंग रेप की सीडी भेजकर मुझे धमकाया जा रहा है। विश्वास नहीं हो तो सीडी देख लीजिए। साथ लाई हूं।

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 728 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायीं। इनमें 200 महिलाएं भी थीं। ज्यादातर मामले अपराध से जुड़े थे। यह मामला उन्हीं मे से एक था।

बांका के बाराहाट से अपनी मां के साथ पहुंची युवती ने हिम्मत जुटाते हुए आइपीएस अधिकारी प्रीता वर्मा से कहा कि अपराधियों ने उसका अपहरण कर गैंग रेप किया है। मामला इस वर्ष 12 फरवरी का है। गैंग रेप की सीडी बना ली। धमकी दी है कि शिकायत की तो सबको दिखा देंगे। वे लोग थाने भी गए पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीडि़त युवती बोली कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। वह सीडी साथ लायी थी। युवती की मां ने कहा कि जवान बेटी के साथ घर से बाहर घूम रहे हैं, कोई देखने वाला नहीं है।

गबन की बात उठाई तो कर दिया केस

एक अन्य मामले में खगडिय़ा से आए सौरभ ने कहा कि वे सूचना के अधिकार पर काम करते हैं। चार वर्ष पूर्व सूखा राहत वितरण के संबंध में साक्ष्य के साथ उसने पंचायत समिति सदस्य के खिलाफ शिकायत की थी। इस पर कार्रवाई तो दूर पंचायत समिति सदस्य ने उसी पर आपराधिक मुकदमा कर दिया है।

मुआवजा दिलवा दीजिए

ट्रेन हादसे में अपना एक पैर गंवा चुके मदन मोहन प्रसाद ने मुख्यमंत्री से गुहार लगायी कि उसे उसके पूर्व मालिक से मुआवजा दिलवा दीजिए। वह एक कपड़े की दुकान में काम करता था। व्यवसाय के सिलसिले में ट्रेन यात्रा के दौरान हुए हादसे में उसका पैर कट गया। काम दुकानदार का था इसलिए उससे हमें मुआवजा मिलना चाहिए।

फर्जी मुकदमा में फंसा दिया

वैशाली के बिदुपुर से पहुंची एक महिला ने गुहार लगायी कि उसका पति तमिलनाडु में काम करता है। गांव के एक झगड़े में पति का नाम डाल दिया गया है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को इस मामले को देखने को कहा।

...और गश खाकर गिर गया फरियादी

जनता के दरबार में अपनी गुहार लेकर गया से पहुंचा एक युवक प्रिंस गश खाकर गिर गया। आरंभिक उपचार के बाद उसे अस्पताल भेजा गया।

chat bot
आपका साथी