छात्र जदयू नेताओं को सीएम नीतीश की सीख-राजनीति में अपशब्द के लिए जगह नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना विवि छात्रसंघ में जीत दर्ज करने वाले छात्र जदयू नेताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें राजनीति की सीख दी और कहा कि राजनीति में अपशब्द की जगह नहीं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 02:11 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 02:11 PM (IST)
छात्र जदयू नेताओं को सीएम नीतीश की सीख-राजनीति में अपशब्द के लिए जगह नहीं
छात्र जदयू नेताओं को सीएम नीतीश की सीख-राजनीति में अपशब्द के लिए जगह नहीं

पटना, जेएनएन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना विवि छात्रसंघ चुनाव में उतरे छात्र जदयू के नेताओं को राजनीतिक सीख देते हुए बताया कि राजनीति में अपशब्द के लिए कोई स्थान नहीं है। मारपीट के लिए भी कोई जगह नहीं है। जिनके पास शब्द नहीं हैं वही अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने युवाओं को अपशब्दों तथा मारपीट से बचने की सलाह दी। विपक्षी को भी संयमित होकर जवाब देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में भी यही किया है।

सीएम शुक्रवार की शाम सात सर्कुलर रोड में पटना विवि छात्रसंघ चुनाव में उतरे छात्र जदयू के नेताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीयू छात्रसंघ चुनाव में छात्र जदयू की जीत पर खुशी जताई व जीते प्रत्याशियों को बधाई दी।

अध्यक्ष पद पर जीते मोहित प्रकाश, कोषाध्यक्ष कुमार सत्यम व अन्य पदों पर अच्छा प्रदर्शन कर हारने वाले आशीष पुष्कर, अदिति साह, मो. ओसामा खुर्शीद आदि को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने छात्र जदयू के नेताओं से कहा कि खूब मनोयोग से काम कीजिए। खूब पढ़िए। खेलकूद व सामाजिक गतिविधियों में समय दीजिए। अच्छे समाज का निर्माण करने की महती जिम्मेवारी आप युवाओं के कंधे पर ही है। 

मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन के रोचक संस्मरण भी सुनाए। कहा कि वे छात्र राजनीति की उपज हैं। बशिष्ठ नारायण सिंह, रणवीर नंदन जैसे कई इसके उदाहरण हैं। हालांकि जरूरी नहीं कि छात्र राजनीति से सभी सक्रिय राजनीति में आएं। टीचिंग, मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तमाम क्षेत्रों में भी लोग जाते हैं। पर राजनीति का ज्ञान सबके लिए आवश्यक है, क्योंकि राजनीति द्वारा ही देश चलाने की नीति बनती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र जदयू की प्रगति का टेम्पो बनाए रखिए। हमारी पार्टी गांधी-लोहिया-जेपी के विचारों पर चलती है, इसलिए इन महापुरुषों को पढ़िए। समाजवादी विचारधारा को आत्मसात कीजिए। पटना विवि छात्र संघ की जीत से पहले भी छात्र जदयू कई कॉलेजों में जीतता रहा है पर यह जीत ऐतिहासिक है। इसलिए मैं आप सबों को बधाई देता हूं।

chat bot
आपका साथी