Union Budget 2019:आम बजट को सीएम डिप्टी सीएम ने सराहा तो राबड़ी ने कही ये बात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में आम बजट पेश किया। बिहार के सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बजट को सराहा है तो वहीं राबड़ी देवी ने तंज कसा है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 03:10 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 10:53 PM (IST)
Union Budget 2019:आम बजट को सीएम डिप्टी सीएम ने सराहा तो राबड़ी ने कही ये बात
Union Budget 2019:आम बजट को सीएम डिप्टी सीएम ने सराहा तो राबड़ी ने कही ये बात

पटना, जेएनएन। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पार्ट 2 का पहला बजट शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट को स्वागत योग्य बताया है और कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य प्रशंसनीय है।

सीएम नीतीश ने बजट की प्रशंसा की

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने हर घर नल योजना की घोषणा का स्वागत किया है और कहा है कि यह प्रसन्नता की बात है कि बिहार में पूर्व से ही सात निश्चय के अन्तर्गत हर घर नल का जल योजना क्रियान्वयन किया जा रहा है, जो प्रशंसनीय है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रक वाहनों को प्रोत्साहित करने का निर्णय पर्यावरण के हित में है और स्वच्छ भारत मिशन का विस्तारीकरण करते हुए गांव में ठोस कचरा प्रबंधन लागू करने की व्यवस्था भी सराहनीय हौ। जल संरक्षण का दृष्टिकोण स्वागत और प्रशंसनीय है।

इसके साथ ही रेलवे की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए जन-निजी भागीदारी के तहत राशि उगाही की बात कही गई है। सरकार को ध्यान देने चाहिए कि इससे यह संदेश न् जाए कि रेलवे का निजीकरण किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा-गरीबों के लिए है ये बजट

तो वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर आम बजट की प्रशंसा करते हुए कहा है कि बजट में जो टैक्स का प्रावधान किया गया है वो अमीरों के लिए है और गरीबों के लिए बजट में बिजली, घर और सड़क एलपीजी पर ध्यान दिया गया है और जरुरतमंदों का ख्याल रखा गया है। साथ ही स्टार्टअप और इलेक्ट्रक वाहनों को प्रोत्साहन देना सराहनीय है। 

राबड़ी देवी ने कहा-बेकार का है बज ट 

बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि महिला मंत्री ने बजट पेश किया है लेकिन महिलाओं को कोई फायदा नहीं मिला है। सभी क्षत्रों में निजीकरण हो रहा है। आम लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं। मोदी सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों और कंपनियों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि इस बजट से मोदी ने जनता को ठगने का काम किया है।

chat bot
आपका साथी