सीएम नीतीश ने कहा-हमारा प्रयास है कि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास है कि विकास का लाभ समाज के हर व्यक्ति को मिले, सही मायने में वही विकास की सार्थकता है। उन्होंने सीतामढ़ी के पुनौराधाम में ये बातें कहीं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 11:13 PM (IST)
सीएम नीतीश ने कहा-हमारा प्रयास है कि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे
सीएम नीतीश ने कहा-हमारा प्रयास है कि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे

पटना [जेएनएन]। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मां जानकी जन्मोत्सव के मौके पर सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में आयोजित सीतामढ़ी महोत्सव-2018 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम न्याय के साथ विकास का काम करते हैं।

हमारे काम का मकसद हर तबके और हर इलाके का विकास करना है ताकि उस विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंच सके लेकिन सामाजिक कुरीतियों को खत्म किए बिना विकास का सही मायने में लाभ नहीं मिलेगा।

समाज में प्रेम, सद्भाव, शांति और आपसी भाईचारा का माहौल कायम रहे, इसके लिए हम सदैव प्रयत्नशील हैं।उन्होंने कहा कि जगत गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने पहली मुलाकात में ही जानकी नवमी के उपलक्ष्य पर अवकाश घोषित करने की मांग की, जिस पर सरकार ने तत्काल निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाओं में काफी कमी आई है लेकिन दहेज हत्या और दहेज प्रताड़ना की घटनाएं देखकर काफी दुख होता है। उन्होंने कहा कि बिहार को आदर्श प्रांत बनाने के लिए हम सबको आगे आना होगा।

लोगों से आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मां जानकी की इस जन्मभूमि पर बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों से समाज को छुटकारा दिलाने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि विकास का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे सही मायने में वही विकास है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुनौरा धाम, हलेश्वर स्थान और पंथ पाकड़ के सौंदर्यीकरण और सीतामढ़ी को विकसित करने का काम पर्यटन विभाग ने दो साल में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन हम चाहेंगे कि जितनी जल्दी हो सके उतना ही अच्छा है।

chat bot
आपका साथी