CM नीतीश ने किया विधानसभा के सेंट्रल हॉल का उद्घाटन, कहा-यहां कोई झूठ नहीं बोलता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के नए हॉल का उद्घाटन करते हुए कहा कि यहां कोई झूठ नहीं बोलता है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना चाहिए।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 01:52 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 08:59 PM (IST)
CM नीतीश ने किया विधानसभा के सेंट्रल हॉल का उद्घाटन, कहा-यहां कोई झूठ नहीं बोलता
CM नीतीश ने किया विधानसभा के सेंट्रल हॉल का उद्घाटन, कहा-यहां कोई झूठ नहीं बोलता
पटना, जेएनएन। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के नए सेंट्रल हॉल का उद्घाटन किया और कहा कि इस सेंट्रल हॉल में कोई झूठ नहीं बोलता है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल हॉल में दोनों पक्षों के बीच भाईचारा है। यहां सभी दिल की बात बोलते हैं। पार्टी के अंदरूनी बात भी यहां लोग एक-दूसरे से बताते हैं।

सीएम ने कहा कि हमें अपने-अपने विचारों को मानने की आजादी है। पूरे देश को मजबूती देने के लिए फेडरल सिस्टम लागू करना होगा। आजादी के बाद फेडरल सिस्टम लागू नहीं हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार के संबंध अच्छे होने चाहिए। 

नीतीश ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों के अलग-अलग विशेष अधिकार होते हैं। कार्यपालिका न्यायपालिका और विधायिका को अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए और संविधान के दायरे में रहकर विचार देना चाहिए।

सीएम ने बताया कि इस नए सेंट्रल हॉल में खाने-पीने का भी इंतजाम होगा। यहां उच्च क्वालिटी का लिफ्ट लगा है, लिफ्ट फंसा तो खुद नीचे आ जाएगा। 

chat bot
आपका साथी