CM नीतीश ने POK को बताया भारत का भाग, कहा- वापसी को ले कार्रवाई करे केंद्र

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कश्‍मीर समस्‍या के समाधान के लिए केंद्र को सभी राजनीतिक दलों से बातचीत करनी चाहिए। कहा कि पाक अधिकृत कश्‍मीर को भी हासिल किया जाना चाहिए।

By Amit AlokEdited By: Publish:Tue, 06 Jun 2017 08:50 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jun 2017 09:39 PM (IST)
CM नीतीश ने POK को बताया भारत का भाग, कहा- वापसी को ले कार्रवाई करे केंद्र
CM नीतीश ने POK को बताया भारत का भाग, कहा- वापसी को ले कार्रवाई करे केंद्र

पटना [जेएनएन]। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कश्मीर भारत का अविभाज्य हिस्सा है। पाकिस्तान के कब्जे वाला हिस्सा (पीओके) भी भारत का है। उस हिस्‍से को प्राप्‍त करने के लिए भारत को जो भी उचित लगे करना चाहिए।

भारत व पाकिस्‍तान से जुड़े इस अंतरराष्‍ट्रीय मसले पर मुख्‍यमंत्री ने यह राय मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिन पटना में लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कश्मीरी अलगाववादियों को बाहर से सहयोग मिल रहा है तो पीएम मोदी की केंद्र सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई करे।

यह भी पढ़ें: पटना में मोदी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे CM योगी, नीतीश ने BJP पर कसा ये तंज

कश्मीर की हालत को देखते हुए केंद्र सरकार को सभी दलों के लोगों को बातचीत में शामिल कर सही कार्रवाई करनी चाहिए। समस्या का समाधान करने के लिए प्रधानमंत्री को देश के सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: इंटर रिजल्ट धांधली पर बोले CM नीतीश-गड़बड़ी की कोई गारंटी नहीं ले सकता

chat bot
आपका साथी