सीके नायडू अंडर-23: सचिन के हरफनमौला प्रदर्शन से बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 295 रनों से हराया

कप्तान सचिन कुमार सिंह और हर्ष राज व उत्कर्ष भास्कर के बेहतरीन प्रदर्शन से बिहार ने कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश पर 295 रनों पराजित कर दिया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 10:00 AM (IST)
सीके नायडू अंडर-23: सचिन के हरफनमौला प्रदर्शन से बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 295 रनों से हराया
सीके नायडू अंडर-23: सचिन के हरफनमौला प्रदर्शन से बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 295 रनों से हराया

पटना, जेएनएन। कप्तान सचिन कुमार सिंह के हरफनमौला खेल और हर्ष राज व उत्कर्ष भास्कर की शानदार पारियों के दम पर बिहार ने कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में अरुणाचल प्रदेश पर 295 रनों पराजित किया। इसं जीत से बिहार को छह अंक मिले।

छह मैचों में से दो में मिली है हार

बिहार ने अबतक 6 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उसे हार मिली है। मणिपुर और ओडिशा से शिकस्त झेलनी पड़ी। अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय और मिजोरम को हराने में सफलता हासिल की। बिहार का अगला मैच 29 जनवरी से पटना के ऊर्जा स्टेडियम में नगालैंड से होगा। इसके बाद चंडीगढ़ में मेजबान टीम के खिलाफ मैच 6 फरवरी और पुडुचेरी के खिलाफ 14 फरवरी से मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा।

सचिन ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में किया बेहतरीन प्रदर्शन

जोराहट (असम) में खेले गए मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 188 और दूसरी पारी 6 विकेट पर 372 रन बनाए। अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 114, जबकि दूसरी पारी में 151 रन बनाए। इस मैच में बिहार के कप्तान सचिन कुमार सिंह ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में 47 और 67 रन बनाए। गेंदबाजी में पहली पारी में सात और दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए। इसके अलावा उत्कर्ष भास्कर ने पहली पारी में लडख़ड़ाते बिहार को संभाला और 70 जबकि दूसरी पारी में 90 रन बनाए। हर्ष राज ने दूसरी पारी में 117 रनों की पारी खेली। हर्ष राज का इस सीजन में यह तीसरा शतक था।

सचिन ने छह विकेट भी लिए

खेल के तीसरे दिन गुरुवार को बिहार ने दूसरे दिन के चार विकेट 315 रन से आगे खेलना शुरू किया। उत्कर्ष भास्कर 81 और सचिन 35 रन से आगे खेल रहे थे। सचिन ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा। धुआंधार बैटिंग कर रहे सचिन पर लगाम लगाया एमआइ खान ने। 84.5 ओवर में उन्होंने सचिन को लिचा जॉन के हाथों कैच करवाया। सचिन ने 67 रन बनाए। इस समय टीम का स्कोर 337 रन था। उत्कर्ष के स्कोर में मात्र चार और जुड़े थे कि आकाश ने उन्हें 90 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। पारी घोषित करने के समय विभूति 5 और प्रशांत 16 रन बना कर खेल रहे थे। 446 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम सचिन के आगे नहीं टिक सकी और 151 रनों पर सिमट गई। सचिन ने 40 रन देकर 6, प्रशांत, पवन और सौरभ ने 1-1 विकेट लिए।

chat bot
आपका साथी