Lok Sabha Election Phase 7: चुनाव के दिन पटना के सभी रूटों पर चलेंगी सिटी बसें

पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में रविवार को चुनाव के दिन सभी रूटों पर परिवहन विभाग की सिटी बसों का संचालन होगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 10:03 PM (IST)
Lok Sabha Election Phase 7: चुनाव के दिन पटना के सभी रूटों पर चलेंगी सिटी बसें
Lok Sabha Election Phase 7: चुनाव के दिन पटना के सभी रूटों पर चलेंगी सिटी बसें

पटना, जेएनएन। मतदाताओं की सुविधा के लिए रविवार को राजधानी में चुनाव के दिन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम सिटी बसों का परिचालन जारी रखेगा। शहर में एक जगह से दूसरी जगह मतदान के लिए जाने वाले मतदाताओं को असुविधा न हो इसके लिए सिटी बसों को विभिन्न रूटों पर पूर्व की तरह चलाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि रविवार को पटना साहिब और पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होना है।

निर्धारित किराया देकर सभी रूटों पर कर सकेंगे सफर

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मतदान के दिन वाहनों के कम परिचालन की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व के वर्षों में बस और अन्य वाहनों का परिचालन बंद रहता था। इस बार मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए सभी रूटों पर सिटी बसों का परिचालन किए जाने का निर्णय लिया गया है। निर्धारित किराया देकर राजधानीवासी किसी भी रूट पर सफर कर सकते हैं। बसों का परिचालन होने से मतदाताओं को काफी राहत मिलेगी। इससे वे वोट देने या अन्य इमरजेंसी सेवा के लिए एक जगह से दूसरी जगह आराम से जा सकते हैं।

सिटी बसें कर रही मतदाताओं को जागरूक

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो और वोटिंग का प्रतिशत बढ़े इसके लिए नगर बस सेवा के माध्यम से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मतदाताओं को जागरूक भी कर रहा है। सभी बसों में मतदाता जागरुकता संबंधित एक से एक आकर्षक पोस्टर चस्पा किए गए हैं। 'है यह सबकी जिम्मेदारी डालें वोट सभी नर-नारी' 'आपके वोट से आएगा बदलाव समाज सुधरेगा समृद्ध होगा राष्ट्र' 'लोकतंत्र का यही आधार वोट न जाए कोई बेकार' जैसे स्लोगन मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी