Chhath Puja 2020 News: छठ में महाजाम से निजात को कई मार्गों पर ट्रेन चलेंगी ट्रेनें , परिवहन सचिव ने रेलवे से किया अनुरोध

Chhath Puja 2020 News पटना एवं हाजीपुर से विभिन्न मार्गों पर ट्रेनों के परिचालन के लिए दानापुर मंडल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र। अधिक वाहनों के चलते हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या। समुचित संख्या में ट्रेनों के परिचालन से छठ पर आने-जाने वालों को काफी हद तक राहत मिलेगी

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 11:55 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 11:55 AM (IST)
Chhath Puja 2020 News: छठ में महाजाम से निजात को कई मार्गों पर ट्रेन चलेंगी ट्रेनें , परिवहन सचिव ने रेलवे से किया अनुरोध
पटना एवं हाजीपुर से विभिन्न मार्गों पर चलेंगी ट्रेनें, सांकेतिक तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । Chhath Puja 2020 News: बाइपास व अन्य सड़क मार्गों पर जाम की समस्या से निजात के लिए पटना, गया एवं हाजीपुर से विभिन्न रेलवे लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने दानापुर मंडल, रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है।

परिवहन सचिव ने बताया कि कम ट्रेनें चलने की वजह से छठ पर बड़ी संख्या में लोग बस एवं निजी वाहनों से आवागमन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बाइपास एवं अन्य सड़क मार्गों पर वाहनों का दवाब अधिक बढ़ गया है। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है।

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को भी ट्रेनें जरूरी

गांधी सेतु पर भी जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। समुचित संख्या में ट्रेनों के परिचालन किये जाने से छठ महापर्व पर आने-जाने वाले लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी एवं जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।

परिवहन सचिव ने कहा  कि अत्यधिक ट्रैफिक एवं कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से विभिन्न मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन आवश्यक है। पटना से गया, बक्सर, झाझा, राजगीर, इस्लामपुर। गया से क्यूल। पटना से दरभंगा, जयनगर, सहरसा। पटना से रक्सौल । हाजीपुर-बरौनी-कटिहार। पटना-बरौनी, किशनगंज, कटिहार। इन मार्गों पर ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे से अनुरोध किया गया है।

आज दोपहर से कल दोपहर तक बंद रहेगा पीपा पुल

भद्रघाट से हाजीपुर के तेरसिया घाट को जोड़नेवाले पीपा पुल पर छठ के कारण शुक्रवार से शनिवार के पूर्वाह्न तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। पुल के दोनों ओर घाटों पर छठ व्रतियों के उमड़ने की संभावना को देखते हुए पीपा पुल बंद किया गया है। अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि शनिवार को दोपहर बाद पीपापुल पर आवागमन शुरू हो जाएगा।

बता दें कि छठ में अपने गांव-घर आने जानेवालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिससे जगह-जगह खासकर महात्‍मा गांधी सेतु पर 10 से 12 घंटे का जाम लग गया।

chat bot
आपका साथी