'PM बनने की चाह में बिहार की बलि चढ़ा दी', शराबबंदी के दावे पर CM नीतीश कुमार पर विपक्ष ने बोला हमला

Chhapra Hooch Tragedy छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 40 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद सीएम नीतीश कुमार पीने वालों को ही कसूरवार ठहरा रहे हैं जिसके चलते अब वे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। विपक्ष ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए हैं।

By Aditi ChoudharyEdited By: Publish:Thu, 15 Dec 2022 01:40 PM (IST) Updated:Thu, 15 Dec 2022 01:40 PM (IST)
'PM बनने की चाह में बिहार की बलि चढ़ा दी', शराबबंदी के दावे पर CM नीतीश कुमार पर विपक्ष ने बोला हमला
शराबबंदी के दावे पर CM नीतीश कुमार पर विपक्ष ने बोला हमला

पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। Chhapra Hooch Tragedyबिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब का कहर तीसरे दिन भी जारी है। मंगलवार से अबतक 40 लोगों की शराब पीने से मौत हो चुकी है। कई लोगों का छपरा के सदर अस्पताल और पटना के पीएमसीएच में इलाज जारी है। इधर, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सीधे तौर पर शराब पीने वालों को कसूरवार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जो शराब पीएगा, वो मरेगा ही। सीएम के बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें निशाने पर लिया है। बिहार में शराबबंदी के दावे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh), भाजपा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi), निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) सहित कई नेताओं ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

अपने बर्ताव को लेकर माफी मांगे नीतीश कुमार- सुशील मोदी

बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मैं मानता हूं कि जहरीली शराब (Poisionous Alcohol) की वजह से दूसरे राज्यों में भी लोग मर सकते हैं। आपने (नीतीश कुमार) बिहार में जब शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) लागू करने का निर्णय लिया, तो फिर कैसे इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में लोग जेल कैसे जा रहे हैं? सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में पिछले 6 साल में जहरीली शराब से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लाख जेल जा चुके हैं। क्या बिहार पुलिस राज में है? बुधवार को विधानसभा में नीतीश कुमार के बर्ताव को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि ये बिहार का दुर्भाग्य है। बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए। मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह (नीतीश कुमार) भारी हताशा में हैं। वह डरे हुए हैं। इसीलिए उन्होंने तेजस्वी यादव को 2025 में सीएम उम्मीदवार भी घोषित कर दिया।अगर बिहार की पुलिस कानून और नीतियों को लागू करने में सक्षम नहीं है तो नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

पीएम बनने के लिए बिहार की बलि चढ़ा दी- आरसीपी सिंह

वहीं, पूर्व राज्यसभा सांसद और जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार ने देश पर शासन करने की अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की वेदी पर बिहार की बलि चढ़ा दी। बुधवार को आरसीपी सिंह ने कहा कि 2020 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। बल्कि वे इस बात पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं कि विपक्ष के लोग उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने में किस तरह से उनका साथ देंगे। 

बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड के लोग हो रहे खराब

झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि बिहार में शराबबंदी नहीं है। यह सिर्फ नीतीश कुमार का अहंकार है। बिहार में चोरी-छिपे शराब की आपूर्ति करने के चलते हमारे राज्य के लोग गलत काम कर रहे हैं। निशिकांत दूबे ने कहा कि साल 2024 के बाद नीतीश कुमार घर जाएंगे और बिहार फिर से आजाद होगा।

'जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है' छपरा में 33 मौत के बाद बोले CM नीतीश कुमार

महज 20 रुपये में अनमोल जिंदगी का सौदा! सस्ते दाम पर ताबड़तोड़ बेची गई शराब, 31 मौत के बाद 40 तस्कर गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी