बदल गया अंग्रेजी का पैटर्न

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने वर्ष 2015 में आयोजित होने वाली परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। सैंपल पेपर बदले हुए पैटर्न पर ही जारी किया गया है। अंग्रेजी एवं विज्ञान के प्रश्नों का पैटर्न बदला गया है।

By Mrityunjay Kumar Edited By: Publish:Mon, 15 Dec 2014 09:54 AM (IST) Updated:Mon, 15 Dec 2014 09:58 AM (IST)
बदल गया अंग्रेजी का पैटर्न

पटना (नीरज कुमार)। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने वर्ष 2015 में आयोजित होने वाली परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। सैंपल पेपर बदले हुए पैटर्न पर ही जारी किया गया है। अंग्रेजी एवं विज्ञान के प्रश्नों का पैटर्न बदला गया है।

सीबीएसई द्वारा अंग्रेजी में रीडिंग, राइटिंग एवं लिटरेचर से कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं। पूर्व में सीबीएसई द्वारा रीडिंग सेक्शन से 20 अंकों के सवाल पूछे जाते थे लेकिन अब 30 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। राइटिंग सेक्शन से अब 35 के बदले मात्र 30 अंकों के सवाल परीक्षा में पूछे जाएंगे। लिटरेचर से इस वर्ष 45 की जगह मात्र 40 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।

लिखने से ज्यादा पढऩे पर जोर

सीबीएसई अब लिखने से ज्यादा पढऩे पर जोर देने की तैयारी कर रहा है। अंग्रेजी की शिक्षिका डा.मेहनाज जाफरी का कहना है कि सीबीएसई के नए पैटर्न से बच्चों को अधिक अंक लाने में मदद मिलेगी। पूर्व में सीबीएसई की परीक्षा में राइटिंग एवं लिटरेचर पर विशेष जोर था लेकिन उसमें बदलाव करते हुए रीडिंग को भी उसके समकक्ष कर दिया गया है। डा.जाफरी का कहना है कि बोर्ड द्वारा पैटर्न में बदलाव से अंग्रेजी में भी अब गणित की तरह अंक मिलेंगे।

रसायन में वैल्यू बेस्ड प्रश्न

रसायन की परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। रसायन की परीक्षा में अब वैल्यू बेस्ड सवाल पूछे जाएंगे। पूर्व में रसायन की परीक्षा में कुल 29 सवाल पूछे जाते थे लेकिन अब मात्र 26 सवाल ही पूछे जाएंगे। रसायनशास्त्र के शिक्षक डा.एके राय का कहना है कि प्रश्नों की संख्या कम करने से बच्चों को राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी