बिहार में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण का मामला, छह लोगों की मौत, इन जिलों में सबसे ज्‍यादा पाजिटिव

बिहार में मिले 1654 संक्रमित। संक्रमण दर 1.09 प्रतिशत पर आई। 24 घंटे में किए गए 1.52 लाख से ज्यादा टेस्ट। राज्‍य के 34 जिलों में संक्रमण के मामले एक सौ से कम आए हैं। पटना का संक्रमण दर बढ़ा है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 07:37 AM (IST)
बिहार में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण का मामला, छह लोगों की मौत, इन जिलों में सबसे ज्‍यादा पाजिटिव
जांच बढ़ने पर संक्रमण के मामले में भी हुआ इजाफा। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update: राज्य में कोरोना जांच में गुरुवार की अपेक्षा कोविड टेस्ट में बढ़ोत्तरी के साथ ही संक्रमण के नए मामलों में मामूली उछाल आई है। गुरुवार को प्रदेश में तकरीबन 82  हजार कोविड टेस्ट किए गए थे, जिसमें कुल 1034 की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। शुक्रवार को राज्य में 1.52 लाख से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें 1.09 प्रतिशत यानी 1654 रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। दूसरी ओर पटना जिले की संक्रमण दर में भी मामूली उछाल आई है। गुरुवार की अपेक्षा पटना की संक्रमण दर 5.17 प्रतिशत हो गई है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत भी हुई है। 

पटना जिले से मिले 221 नए केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 221 नए कोरोना संक्रमित पटना में मिले हैं। पटना के अलावा वैशाली में 165, वैशाली में 165 और पूर्वी चंपारण 116 तथा बेगूसराय में 102 नए संक्रमित मिले। विभाग ने कहा कि चार जिले ऐसे हैं जहां 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। शेष 34 जिलों में संक्रमण के मामले एक सौ से कम आए हैं। 

20 दिन बाद सक्रिय मरीज 10 हजार के नीचे आए

विभाग के अनुसार करीब 20 दिन बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 10 हजार से नीचे आ गए हैं। अभी प्रदेश में 8993 सक्रिय मामले हैं। सर्वाधिक 931 सक्रिय केस पटना जिले में हैं। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 2976 कोविड मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ दर 97.42 प्रतिशत पर आ गई है। कोरोना संक्रमण से मौत के मामले भी शुक्रवार को बढ़े हैं। गुरुवार को जहां एक व्यक्ति की मौत संक्रमण से हुई थी वहीं शुक्रवार को मरने वालों की संख्या छह रही। इसके साथ ही पहली लहर से लेकर अब तक संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा 12211 पर पहुंच गया है। 

chat bot
आपका साथी