बाइकर्स गैंग का फेसबुक पर खुला ऑफर, 'आओ क्रिमिनल बनें'

राजधानी पटना को बाइकर्स गैंग ने पूरी तरह जकड़ लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:00 AM (IST)
बाइकर्स गैंग का फेसबुक पर खुला ऑफर, 'आओ क्रिमिनल बनें'
बाइकर्स गैंग का फेसबुक पर खुला ऑफर, 'आओ क्रिमिनल बनें'

पटना। राजधानी पटना को बाइकर्स गैंग ने पूरी तरह जकड़ लिया है। अब वे फेसबुक पर अपराध जगत में नौकरी देने के लिए 'ओपेन वैकेंसी' निकाल रहे हैं। असामाजिक कार्यो को करने के लिए सोशल मीडिया पर खुलेआम ऑफर ही नहीं, च्वॉइस यानी रूचि भी पूछते हैं कि तुम किस तरह का अपराध करना पसंद करोगे। राइडर्स ऑफ पटना नाइट किंग नामक बाइकर्स गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पर खुला ऑफर देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है।

फेसबुक पोस्ट में उसने अंग्रेजी के अक्षरों में साफ लिखा है - किसको गैरकानूनी काम करना है? जिसको करना हो वो कमेंट या इन-बॉक्स में मैसेज करे। काम मिल जाएगा। गैरकानूनी काम करने के लिए यहां आओ। इस पोस्ट को 31 मिनट के अंदर आठ लोगों ने लाइक किया। एक लड़के ने कमेंट बॉक्स में 'हमको करना है' लिखकर अपराध जगत में कदम रखने की इच्छा जाहिर की तो उसे इन-बॉक्स में आने के लिए कहा गया। सूत्र बताते हैं कि जब उस लड़के ने इन-बॉक्स में लिखा - 'भैया, मेरा नाम फलां है। मुझे टशन में रहना है। आप लोग की तरह मुझे भी फेमस होना है।' तब रिप्लाई आया - टेंशन मत लो। तुम्हारा सपना पूरा होगा। फिर उस लड़के से पूछा गया - पुलिस से तो नहीं डरते न? जान लो, वो कुछ नहीं कर सकते। हम उन्हें ईट का जवाब, पत्थर से देते हैं। इसके बाद उसने लड़के ने लिखा - 'नहीं भैया। मुझे कुछ भी करके पैसा कमाना है। पुलिस को भी पैसा चाहिए। सब मैनेज कर लेंगे हम, अगर आप लोग का साथ मिला।'

उस लड़के का जवाब सुनकर बाइकर्स गैंग का सदस्य खुश हो जाता है और अपना नंबर भेजकर वाट्सएप पर बातें करने को कहता है। वह लड़का जब गैंग के सदस्य को वाट्सएप करता है तो जवाब आता है - 'देखो, च्वॉइस दे रहा हूं। कार चोरी, अपहरण, बाइक चोरी, सुपारी लेकर हत्या.. हमको बस एक पार्टनर चाहिए।' उस लड़के ने सभी कार्यो के लिए रजामंदी दिखाई तो गैंग का सदस्य गदगद हो गया। उसने मैसेज के जरिए कहा कि 'तुम्हें अभी ट्रेनिंग देनी होगी पर तुम्हारा खर्चा आज से हम लोग उठाएंगे। बाइक की पेट्रोल, मरम्मत, मोबाइल, सिगरेट आदि का खर्च अब हम देंगे।' फिर, उसे मिलने के लिए शहर के एक पॉश इलाके में बुलाया गया।

-----------------------------

बयान :

बाइकर्स गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा है। पूर्व में दर्जनों गैंग के सरगना और सदस्य पकड़े जा चुके हैं। जॉब ऑफर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस गैंग को भी जल्द बेनकाब किया जाएगा।

- मनु महाराज, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी