कारोबार जमीन पर फिर भी उत्साह रहा आसमानी

आभूषण कपड़ा जैसे प्रमुख बाजारों को पहले से ही उम्मीद थी कि ग्राहकी में गिरावट आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:10 PM (IST)
कारोबार जमीन पर फिर भी उत्साह रहा आसमानी
कारोबार जमीन पर फिर भी उत्साह रहा आसमानी

पटना । आभूषण, कपड़ा जैसे प्रमुख बाजारों को पहले से ही उम्मीद थी कि ग्राहकी में गिरावट रहेगी। गुरुवार को लोग चुनावी नतीजे देखने में व्यस्त रहेंगे। अनुमान के मुताबिक ही कारोबार बेहद सुस्त रहा पर माहौल में सुस्ती कहीं नहीं दिखाई दी। खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, चांदनी चौक मार्केट सहित अन्य सभी बाजारों में गपशप, बहस, हार-जीत की चर्चा के साथ व्यवसायियों का उत्साह आसमानी था। मिठाइयां बांटने का सिलसिला भी दिन भर चलता रहा।

खेतान मार्केट में करीब 450 दुकानें हैं और यह बिहार के सबसे बड़े निजी मार्केट के रूप में अपनी पहचान रखता है। खेतान मार्केट दुकानदार संघ के महामंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि आज कारोबार में करीब 50 फीसद तक की गिरावट रही पर इसकी फिक्र किसी को नहीं थी। माहौल में उत्साह बना रहा। टीवी स्क्रीन पर चुनावी नतीजे जानने में हमलोग व्यस्त रहे। देश को एक मजबूत सरकार मिलने की खुशी में मिठाई बांटने का सिलसिला भी चलता रहा। हथुआ मार्केट व्यावसायिक समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि यहां प्रधानमंत्री मोदी का कटआउट रखा गया था। चुनावी नतीजे के साथ माला पहनाने, मुंह मीठा कराने का सिलसिला दिन भर चला। कारोबार में सुस्ती थी लेकिन यह पहले से मालूम था। इसकी किसी को गुरुवार को फिक्र नहीं थी। कपड़ा व्यवसायी विष्णु जालान ने कहा कि 15 फीसद तक बिक्री कम हुई लेकिन माहौल खुशनुमा बना रहा। मौर्यलोक दुकानदार कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्ल्यू ने कहा कि दिनभर कारोबार में सुस्ती देखी गई लेकिन शाम को बाजार ठीक था। न्यू मार्केट दुकानदार संघ के दिलीप कुमार ने कहा कि यह स्टेशन का इलाका है और यहां कारोबार पर अन्य बाजारों के मुकाबले कम असर दिखाई दिया। बिक्री सामान्य की तुलना में मामूली कम रही पर देश को स्थायी सरकार मिलने की खुशी सभी को है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी