पटना में प्रॉपर्टी डीलर की छह गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद में चल रहे झगड़े का लिया बदला Patna News

राजधानी में में मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर अजय राय (40) की गोली मारकर हत्या कर दी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 07:15 AM (IST)
पटना में प्रॉपर्टी डीलर की छह गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद में चल रहे झगड़े का लिया बदला Patna News
पटना में प्रॉपर्टी डीलर की छह गोली मारकर हत्या, भूमि विवाद में चल रहे झगड़े का लिया बदला Patna News

पटना, जेएनएन। गौरीचक थानांतर्गत कमरजी गांव में मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर अजय राय (40) पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे बाइक से पुनपुन की तरफ भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर अजय के घरवाले और ग्रामीण दौड़े।

खून से लथपथ अजय को परिजन नर्सिग होम में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके की नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सिटी एसपी (पूर्वी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना का कारण भूमि विवाद प्रतीत होता है। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक, कमरजी गांव निवासी स्व. रामदेव राय के बेटे अजय राय की गौरीचक बाजार में कपड़े की दुकान है। वह कुछ वर्षो से जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार भी कर रहे थे। रोज की तरह अजय दुकान बंद कर घर लौटे और खाना खाने के बाद पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए पुनपुन सुरक्षा बांध की तरफ चले गए। सुरक्षा बांध के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन बदमाश आए।

उन्होंने बाइक रोकी और तीनों पिस्तौल से अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। करीब छह गोलियां अजय के शरीर में लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने तत्काल किसी व्यक्ति विशेष पर हत्या करने या कराने का आरोप नहीं लगाया। उनका कहना था कि अजय मिलनसार स्वभाव के थे। उनका किसी से विवाद नहीं चल रहा था। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि अजय ने विवादित जमीन का सौदा नहीं किया। वे हमेशा कागजात की जांच करने के बाद भूखंड की खरीद-बिक्री करते थे।

chat bot
आपका साथी