Budget Session of Bihar Legislature: विधानसभा अध्यक्ष का उर्दू में भाषण, आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश

Budget session of Bihar Legislature सोमवार को बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया। पहले दिन राज्‍यपाल का अभिभाषण हुआ। साथ ही उपमुख्‍यमंत्री ने आर्थिक सर्वे रिपेार्ट पेश की।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 10:52 AM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 01:47 PM (IST)
Budget Session of Bihar Legislature: विधानसभा अध्यक्ष का उर्दू में भाषण, आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश
Budget Session of Bihar Legislature: विधानसभा अध्यक्ष का उर्दू में भाषण, आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश

पटना, जेएनएन। Budget session of Bihar Legislature: बिहार विधानमंडल का बजट सोमवार को शुरू हो गया। सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। इसकी तस्वीर पहले ही दिन सुबह से विधानसभा परिसर के बाहर दिखी, जब विपक्षी दल आरक्षण, सीएए, एनआरसी, एनपीआर के मुद्दों पर हंगामा-प्रदर्शन करते दिखे। विपक्ष के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे, जहां विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने उनका स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने उर्दू में स्वागत भाषण किया, जिसकी खूब चर्चा है।

सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बिहार में कानून का राज तथा है, सामाजिक सौहार्द होने की बात कही। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उपमुख्‍यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आर्थिक सर्वेक्षण (2019- 20) रिपोट जारी किया।

विधानसभा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद पहुंचे, जहां सभापति कक्ष पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत सभापति हारूण रशीद ने किया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी सभापति कक्ष पहुंची और सीएम नीतीश को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे।

राज्‍यपाल के अभिभाषण के दौरान दो बार शोर

सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागु चौहान ने विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान दो बार शोर हुआ। पहली बार माइक की वजह से विधायकों व विधान पार्षदों को सुनने में समस्या हो रही थी तो दूसरी बार शोर तब हुआ जब संबोधन के कुछ मसलों पर विपक्ष को एतराज था। राज्यपाल ने कहा कि पहले पढ़ लेने दीजिए। इसक राज्यपाल का सम्मान करते हुए विपक्ष ने शोर बंद कर दिया। एनसीआरबी के आंकड़े के साथ शुरू हुए राज्यपाल ने भूजल स्तर में गिरावट से लेकर मुख्यमंत्री परिवहन योजना तक की बात पढ़ी। पत्रकार पेंशन की नियमावली का भी जिक्र आया।

उप मुख्यमंत्री ने गिनाईं आर्थिक सर्वेक्षण की खूबियां

बजट सत्र के पहले दिन उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। इसके अनुसार सीमित वित्तीय संसाधनों के बावजूद बिहार में गत दशक में लगातार विकास किया है। बीते तीन सालों के दौरान विकास की रफ्तार देश से अधिक तेज हुई है। आज राज्‍य में वर्तमान बाजार मूल्य के हिसाब से प्रति व्यक्ति आय में करीब 5399 रुपये की वृद्धि हुई है।  पिछले वर्षों की तुलना में राजस्व प्राप्ति में 12.2 प्रतिशत वृद्धि हुई है। राजस्व व्यय भी 21.7 प्रतिशत बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों की हिस्सेदारी बढ़ी है। शिक्षा, उद्योग, कृषि आदि सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।

सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा-प्रदर्शन

सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर के गेट पर राष्‍ट्रीय जनता दल व वामदलों सहित विपक्ष के अनेक विधायक जमकर हंगामा-प्रदर्शन करते रहे। राजद के विधायक भाई वीरेंद्र, ललित यादव, सीपीआइएमएल के महबूब आलम सहित कई नेता प्रदर्शन में शामिल रहे। विपक्षी दल सीएए व एनआरसी को वापस लेने की मांग कर रहे थे। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराने की मांग की। इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के मुद्दा भी छाया रहा। विपक्षी विधायकों ने नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी