पटना में 31 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बीएसएससी की परीक्षा

बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग, बीएससएससी की परीक्षा रविवार को पटना के 31 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:59 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 03:34 PM (IST)
पटना में 31 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बीएसएससी की परीक्षा
पटना में 31 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई बीएसएससी की परीक्षा
पटना [जेएनएन]। बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग कल कारा मिश्रक, चालक एवं प्रमंडलीय राजभाषा अनुदेशक की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 31 केंद्रों पर हुई। यह परीक्षा केवल राजधानी  में आयोजित की गई। केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रही। परीक्षा के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। प्रथम पाली में 10.00 बजे से 12.15 बजे तथा द्वितीय पाली 02.00 बजे से 04.15 बजे के बीच परीक्षा हुई।
डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही कदाचार रहित परीक्षा का संचालन करने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों, प्रेक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।
परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे। केंद्रों पर कलम, घड़ी, कैल्कुलेटर, मोबाइल, पेजर एवं संवाद उपकरणों को लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
 
chat bot
आपका साथी