बीपीएससी ने जारी किया परियोजना प्रबंधक व अंकेक्षक पीटी का रिजल्ट, यहां देखें अपना परिणाम

बीपीएससी ने परियोजना प्रबंधक तथा बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा के तहत अंकेक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिजयोनजा प्रबंधक की 69 सीटों के लिए 969 तथा अंकेक्षक की 373 सीटों के लिए 4259 अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 10:27 PM (IST)
बीपीएससी ने जारी किया परियोजना प्रबंधक व अंकेक्षक पीटी का रिजल्ट, यहां देखें अपना परिणाम
बीपीएससी ने परियोजना प्रबंधक व अंकेक्षक पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। सांकेतिक तस्वीर।

जासं, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सोमवार को जिला उद्योग केंद्रों में परियोजना प्रबंधक तथा बिहार पंचायत अंकेक्षण सेवा के तहत अंकेक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिजयोनजा प्रबंधक की 69 सीटों के लिए 969 तथा अंकेक्षक की 373 सीटों के लिए 4259 अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मुख्य परीक्षा का शिड्यूल भी आयोग जल्द ही जारी करेगा। छात्र अपना परिणाम बीपीएससी की बेवसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं। अंकेक्षक का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। परियोजना प्रबंधक का परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।

-मुख्य परीक्षा के लिए जल्द ही आयोग वेबसाइट पर जारी करेगा शिड्यूल  -परियोजना प्रबंधक के 69 व अंकेक्षक के 373 पदों के लिए हुई परीक्षा

आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक बताया कि परियोजना प्रबंधक परीक्षा में 11 हजार 595 उम्मीदवार शामिल हुए थे। सामान्य श्रेणी के 28 पदों के लिए 326, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सात पदों के लिए 92, अनुसूचित जाति के 11 पदों के लिए 138, अनुसूचित जनजाति के एक पद के लिए 10, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 12 पदों के लिए 233, पिछड़ा वर्ग के आठ पदों के लिए 138, पिछड़ा वर्ग महिला के दो पदों के लिए 32 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं।

29 हजार 330 उम्मीदवारों ने दिए थे आवेदन 

प्रारंभिक परीक्षा के लिए 29 हजार 330 उम्मीदवारों ने आवेदन दिए थे। अंकेक्षक के 373 पदों के लिए 25 हजार 911 उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। सामान्य श्रेणी के 150 पदों के लिए 1683, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 37 पदों के लिए 446, अनुसूचित जाति के 59 पदों पर के लिए 632, अनुसूचित जनजाति के चार पदों के लिए 44, अत्यंत पिछड़ वर्ग के 67 पदों के लिए 785, पिछड़ा वर्ग के 45 पदों के लिए 551 और पिछड़ा वर्ग महिला के 11 पदों के 118 उम्मीदवारों को सफल घोषित किए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी