BPSC 65th की प्रारंभिक परीक्षा में बिहार से संबंधित प्रश्‍नों ने अभ्‍यर्थियों को उलझाया

बीपीएससी की 65वीं पीटी परीक्षा गुरुवार को बिहार के 718 परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा में बिहार से संबंधित प्रश्‍नों ने उलझाया जबकि अन्‍य प्रश्‍नों के स्‍तर सामान्‍य थे।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 10:25 PM (IST)
BPSC 65th की प्रारंभिक परीक्षा में बिहार से संबंधित प्रश्‍नों ने अभ्‍यर्थियों को उलझाया
BPSC 65th की प्रारंभिक परीक्षा में बिहार से संबंधित प्रश्‍नों ने अभ्‍यर्थियों को उलझाया

पटना, जेएनएन। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा मंगलवार को 35 जिलों के 718 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्न का स्तर सामान्य है। लेकिन, बिहार से संबंधित प्रश्नों ने चौंकाया है।

होली में कहां पौधारोपण किया जाता है?

मसलन, होली में कहां पौधारोपण किया जाता है? भारत के वरीयता क्रम में निम्नलिखित में कौन पहले आता है? विकल्प में यूपीएससी के अध्यक्ष, मुख्य चुनाव आयुक्त, नियंत्रक एवं महालेखा नियंत्रक, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उपयुक्त में से कोई नहीं या एक से अधिक था। कृषि कुंभ मेला-2019, विराट कोहली, चंद्रयान-2, वीवीपैट, पोस्टमॉर्टम, हिंदू वृद्धि दर आदि से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे।

सामान्‍य रहा प्रशनों का स्‍तर

विशेषज्ञों ने बताया कि 25 फीसद प्रश्न वैसे ही छात्र हल कर पाए होंगे जो बिहार से प्रकाशित अखबार का नियमित अध्ययन करते हैं। सिविल सेवा के विशेषज्ञ प्रो. एमपी शर्मा ने बताया कि यूपीएससी के पैटर्न पर तैयारी करने वाले छात्रों को थोड़ी परेशानी होगी। यूपी, एमपी, राजस्थान आदि आयोग से बीपीएससी के प्रश्नों का स्तर सामान्य रहा। 

एक घंटा पहले दी गई इंट्री

सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पहले इंट्री दी गई। परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक हुई। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। वहीं, परीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद ही अभ्यर्थियों को कक्ष छोडऩे की इजाजत दी गई। इसके पहले किसी को बाहर नहीं निकलने दिया गया। परीक्षा भवन में ब्लू या ब्लैक प्वाइंट पेन, ई-प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र के अतिरिक्त किसी वस्तु को लेकर जाने की अनुमति नहीं थी।  

ओएमआर शीट से छेड़छाड़ पर नहीं होगा मूल्यांकन  

आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों को बहुविकल्प वाले वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब देने के लिए ओएमआर शीट उपलब्ध कराई गयी। इसमें किसी तरह के चिह्न, पहचान आदि अंकित करने पर ओएमआर शीट को रिजेक्ट करने की चेतावनी दी गई थी। व्हाइटनर, ब्लेड, रेजर आदि के इस्तेमाल पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लुटुथ, वाईफाई, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि पर रोक थी।

chat bot
आपका साथी