बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, पैरवी कर सैकड़ों को दिलवायी है नौकरी

भाजपा नेता और पूर्व सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि मैंने सिफारिश से कई लोगों को प्राइवेट और सरकारी नौकरियां दिलवाई हैं लेकिन इसके बदले में कभी किसी ने कुछ भी नहीं दिया।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 08:45 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 10:29 PM (IST)
बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, पैरवी कर सैकड़ों को दिलवायी है नौकरी
बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, पैरवी कर सैकड़ों को दिलवायी है नौकरी

पटना [जेएनएन]। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ. सीपी ठाकुर का कहना है कि उन्होंने कई लोगों को सिफारिश और अपने राजनीतिक क्षमता के दम पर नौकरी लगवाई है, लेकिन आज तक उनके नाम किसी ने ज़मीन नहीं लिखा, ना ही किसी ने कुछ दिया।

सीपी ठाकुर ने कहा कि मैंने कई दफा सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिये लोगों से सिफारिश की है लेकिन इसके बाद मैंने उन लोगों को पीछे मुड़ कर भी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि लोगों को नौकरी दिलवाने के लिये मैंने सैकड़ों फोन किये हैं और बिना उस व्यक्ति से पूछे जो सिफारिश लेकर आया।

सीपी ठाकुर ने यह भी कहा कि सुशील कुमार मोदी की ओर से लालू प्रसाद यादव के ऊपर लगाये जा रहे आरोप अगर सही हैं तो नीतीश कुमार को भी इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश शायद सत्ता के सामाजिक टॉलरेंस में फंस गये हैं इसलिये इस मामले में चुप हैं।

chat bot
आपका साथी