भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट- राम और मीरा, मुकाबला है दिलचस्प

भाजपा नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद और बिहार की बेटी मीरा कुमार, जिनके बीच राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला है जो दिलचस्प है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 04:19 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 09:16 PM (IST)
भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट- राम और मीरा, मुकाबला है दिलचस्प
भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट- राम और मीरा, मुकाबला है दिलचस्प

पटना [जेएनएन]। भाजपा नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पद पर मची राजनीतिक हलचल पर ट्वीट किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमारी पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड ने राष्ट्रपति के रूप में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम पर मुहर लगाई है, लेकिन वहीं दूसरी ओर बिहार की बेटी मीरा कुमार भी हैं जिनका राजनीतिक जीवन में और लोक सेवा के क्षेत्र में जो रिकॉर्ड रहा है वो काबिले तारीफ है।

We fully support our party parliamentary board's decision to nominate Mr. Ram Nath Kovind, Hon. Governor of Bihar, as its candidate...1>2

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 23, 2017

for President. But the choice of Mrs. Meera Kumar, a lady with an exemplary personal record in politics & public service, worthy daughter2>3

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 23, 2017

मीरा कुमार बहुत बड़ी राजनीतिक हस्ती जगजीवन राम जी की पुत्री हैं, जहां एक ओर मीरा कुमार हैं तो दूसरी ओर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुकाबला दिलचस्प है।

 of an illustrious father & political giant Babu Jagjivan Ram and also a daughter of Bihar, suddenly makes the contest very interesting...

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) June 23, 2017

इससे पहले राष्‍ट्रपति पद के लिए राजग की तरफ से उम्‍मीदवार का नाम तय किए जाने की कवायद के बीच शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने ट्वीट कर पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी को इस पद के लिए सबसे योग्‍य बताया था।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी और तेज प्रताप के सुरक्षाकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप

सिन्‍हा ने कई ट्वीट कर कहा था, 'जैसा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए अहम दिन करीब आ रहे हैं, मैं दृढ़ता से आडवाणी जी के प्रशंसकों और शुभचिंतकों की भावनाओं को दोहराता हूं'। उन्‍होंने आगे लिखा, 'वह (लालकृष्‍ण आडवाणी) सबसे प्रतिष्ठित पद के लिए स्पष्ट रूप से सबसे उपयुक्त, विद्वान, सम्‍मानित, अनुभवी और सुयोग्य उम्मीदवार हैं'।

यह भी पढ़ें: लालू की दावत-ए-इफ्तार के बहाने, दिखी महागठबंधन की दरार

chat bot
आपका साथी