27 सितम्बर को भाकपा माले का भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली

भाकपा माले 27 सितम्बर को पटना के गांधी मैदान में 'भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली' का आयोजन करेगी। इसमें गरीबों के लिए जमीन देने का सवाल प्रमुखता से उठाया जाएगा।

By Ravi RanjanEdited By: Publish:Tue, 12 Jun 2018 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 06:21 PM (IST)
27 सितम्बर को भाकपा माले का भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली
27 सितम्बर को भाकपा माले का भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली

पटना [राज्य ब्यूरो]। भाकपा माले की ओर से 27 सितम्बर को पटना के गांधी मैदान में 'भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली' का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने मंगलवार को बताया कि भाजपा आरएसएस के जिस एजेंडे पर काम कर रही है, उससे देश को बड़ा खतरा है। इसलिए केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करना जरूरी है। शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित इस रैली के माध्यम से हमारी पार्टी संदेश देना चाहती है कि  यह देश डॉ. हेडगेवार के रास्ते नहीं बल्कि भगत सिंह व डॉ.बीआर आंबेडकर के रास्ते आगे बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सरकार से मोदी को हटाना और फासीवादियों को मुकम्मल शिकस्त देने की दिशा में हमारा संघर्ष लगातार जारी है और यह रैली उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। जनता के ज्वलंत सवालों पर पार्टी ने 20 जून तक प्रखंड मुख्यालयों पर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें गरीबों के लिए जमीन देने का सवाल प्रमुखता से उठाया जाएगा।

22 जून को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष एपवा के बैनर से मुजफ्फरपुर रिमांड होम के सवाल पर प्रदर्शन होगा। 23 जून को किसान महासभा के बैनर से गेहूं व मकई आदि फसलों की खरीद की गारंटी करने के सवाल पर राज्यस्तरीय चक्का जाम के बाद 9 अगस्त को किसानों के विभिन्न सवालों पर जेल भरो आंदोलन चलाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी