चुनाव करीब आते ही राजद-जदयू के बीच तल्ख होने लगी भाषा, तेजस्‍वी के हमले पर अशोक चौधरी ने किया पलटवार

बिहार में विधानसभा चुनाव करीब आते ही राजनीति की भाषा भी तल्ख होने लगी है। राजद और जदयू में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शनिवार को थोड़ा और आगे बढ़ गया।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 08:57 AM (IST)
चुनाव करीब आते ही राजद-जदयू के बीच तल्ख होने लगी भाषा, तेजस्‍वी के हमले पर अशोक चौधरी ने किया पलटवार
चुनाव करीब आते ही राजद-जदयू के बीच तल्ख होने लगी भाषा, तेजस्‍वी के हमले पर अशोक चौधरी ने किया पलटवार

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव करीब आते ही राजनीति की भाषा भी तल्ख होने लगी है। जदयू नेता एवं मंत्री नीरज कुमार के आरोपों के बाद राजद और जदयू में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शनिवार को थोड़ा और आगे बढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू के एक अन्य मंत्री अशोक चौधरी पर गंदी भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने जवाबी हमला किया है।

तेजस्वी ने एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए भवन निर्माण मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी पर गाली देने का इल्जाम लगाते हुए राज्य की विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार हमें दिन भर गालियां दिलवाए, लेकिन विधि व्यवस्था ठीक कर उद्योग, नौकरी, श्रमिकों को रोजगार, सम्मान और राशन जरूर दिलाए। 

तेजस्वी ने कहा कि राज्य में 15 वर्षों के दौरान बेरोजगारी में 46 फीसद का इजाफा हुआ है। भ्रष्टाचार, पलायन, अफसरशाही, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था आदि ज्वलंत मुद्दे हैं, जिनसे बिहार जूझ रहा है। उनपर ध्यान देने की जरूरत है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से हमारा परिवार निजी हमले और दुष्प्रचार झेलता आ रहा है। इससे बिहार का भला नहीं हो सकता है। जनता ने राजद को हराकर जदयू-भाजपा को प्रदेश में उद्योग-धंधे लगाने, बेरोजगारी और पलायन समाप्त करने के लिए वोट दिया है। हमें गाली देने के लिए नहीं। 

उधर, जदयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव पर पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा कि तेजस्वी यादव को तो पढ़ने-लिखने से कभी मतलब रहा नहीं है, वे नौवीं फेल है। लिहाजा उनके पास बोलने के लिए कोई अच्‍छा शब्‍द ही नहीं है। इसलिए वे अनाप-शनाप व मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। अशोक चौधरी ने कहा कि वीडियो को एडिट कर ट्वीट किया गया है। यह वीडियो घोटाला है। तेजस्वी ने बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। फर्जीवाड़ा ही उनकी पूंजी है।  

chat bot
आपका साथी