खगौल में युवक की बाइक और मोबाइल लूटा

दानापुर स्टेशन के पूर्वी आरओबी के पास बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 06:44 AM (IST)
खगौल में युवक की बाइक और मोबाइल लूटा
खगौल में युवक की बाइक और मोबाइल लूटा

खगौल (पटना)। दानापुर स्टेशन के पूर्वी आरओबी के पास बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक युवक से मोटरसाइकिल समेत पर्स में रखे 17 सौ रुपये व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में डेहरी ऑन सोन निवासी भरत सिंह के पुत्र चंदन कुमार ने स्थानीय थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। घटना बुधवार की देर रात की है। पीड़ित चंदन कुमार सिंह के मुताबिक वह नेउरा में किराए के मकान में रहते हैं। वह पटना में प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं और रोजाना अपने काम से पटना आना-जाना करते हैं। बुधवार को वह भूतनाथ रोड भगवत नगर से अपने कमरे पर लौट रहे थे। जैसे ही वह खगौल पहुंचे घनश्याम बालिका स्कूल के पास तीन अपराधियों ने पिस्टल की बल पर उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 24 आर 3956, 17 सौ रुपये और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर मौजूद खगौल पुलिस के गश्ती दल को वारदात की जानकारी देने पर कोई कार्रवाई करने की बजाय थाने जाने की सलाह देकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीहरि ओझा ने घटना की जाच कर कार्रवाई की बात कही है।

पुलिस को शक, बाइक लूट की कहानी झूठी

खुसरुपुर। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर बुधवार की रात बाइक और नगदी लूट के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस अपनी तफ्तीश में मामला दुर्घटना से जुड़ा होने की आशंका जता रही है। नगर के सरोज कुमार ने गुरुवार की दोपहर थाना को आवेदन देकर सूचित किया कि बुधवार की रात बड़ा हसनपुर के पास फोरलेन पर अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया तथा पल्सर मोटरसाइकिल, 20 हजार नगद, सैमसंग का मोबाइल एवं कागजात लूट लिया। इधर, मामले की जांच के दौरान रात्रि गश्ती पर रहे अधिकारी ने थानाध्यक्ष को बताया कि रात में बड़ा हसनपुर के पास फोरलेन पर लावारिस हालत में काले रंग की पल्सर मिली थी, जिसे एक होटल पर लगाकर रखा गया है। रात की घटना की सूचना दोपहर में दिए जाने से भी पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने सूचक से पूछताछ के लिए उसे थाना ले आई है। ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक कातेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जाच-पड़ताल की जा रही है। लूट और दुर्घटना की दृष्टि से सूक्ष्म जाच का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी