आइटा ऑल इंडिया टेनिस के फाइनल में बिहार की प्रसन्ना, दिल्ली की खिलाड़ी को दी मात Patna News

आइटा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट में बिहार की प्रसन्ना श्रीवास्तव ने राज्य का नाम रोशन किया है। अंडर-16 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में प्रसन्ना ने दिल्ली की प्रिशा प्रसाद को हराया।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 09:56 AM (IST)
आइटा ऑल इंडिया टेनिस के फाइनल में बिहार की प्रसन्ना, दिल्ली की खिलाड़ी को दी मात Patna News
आइटा ऑल इंडिया टेनिस के फाइनल में बिहार की प्रसन्ना, दिल्ली की खिलाड़ी को दी मात Patna News

पटना, जेएनएन। हरियाणा के करनाल में चल रहे आइटा ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन टूर्नामेंट में बिहार की प्रसन्ना श्रीवास्तव ने फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-16 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में प्रसन्ना ने दिल्ली की प्रिशा प्रसाद को 7-6, 6-1 से पराजित किया। पहला सेट टाई ब्रेकर में जीतने के बाद दूसरे में उसने एकतरफा तरीके से जीत दर्ज की। फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा।

सिटी एथलेटिक ने दानापुर यूनाइटेड का हराया

गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर आयोजित अनु आनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सिटी एथलेटिक ने दानापुर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित किया, जबकि एक अन्य संघर्षपूर्ण मुकाबला सिविल ऑडिट और पटना एकेडमी के बीच गोलरहित ड्रा पर छूटा।

 

सिटी एथलेटिक के खिलाड़ी ज्यादा दिखे आक्रमक

पहला मुकाबला सिटी एथलेटिक और दानापुर यूनाइटेड एफसी के बीच खेला गया। मैच में सिटी एथलेटिक क्लब के खिलाड़ी ज्यादा आक्रमक दिखे। दानापुर के खिलाड़ियों ने लंबे-लंबे पास का सहारा लिया। मैच के 16वें व 18वें मिनट पर सिटी के अजय व सूरज गोल नहीं दाग पाए। 30वें मिनट में दानापुर के आकाश भी गोल दागने में नाकाम रहे।

45वें मिनट में किया गया एकमात्र गोल

इस मैच में एकमात्र गोल 45वें मिनट पर राहुल कुमार ने सिटी एथलेटिक के लिए करके अपनी टीम को विजयी बना दिया। मैच रेफरी मिथिलेश कुमार ने सिटी एथलेटिक के इंद्रजीत व दानापुर के निशांत को पीला कार्ड दिखाया। दूसरे मुकाबले में सिविल आडिट व पटना एकेडमी आमने-सामने थी। दोनो ही ओर से गोल दागने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

सिविल आडिट ने जीत के लिए पूर्व संतोष ट्राफी खिलाड़ी सत्येंद्र कुमार को स्थानापन्न के रूप में टीएन आर्या की जगह उतारा। मगर यह दांव भी कारगर साबित नहीं हुआ और मैच गोलरहित ड्रा पर समाप्त हुआ। मैच रेफरी अरबिंद कुमार थे, जबकि अमरजीत, गौरव एवं मिथिलेश सहायक थे

chat bot
आपका साथी