Bihar Assembly Election 2020: जेपी नड्डा की दो टूक- कोरोना से डरेगी नहीं, लड़ेगी BJP

Bihar Assembly Election 2020 भाजपा ने कोरोना से डरने के बजाए लड़ने की रणनीति बनाई है। बिहार इकाई ने अगले एक हफ्ते के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली कराने जा रही है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:20 AM (IST)
Bihar Assembly Election 2020: जेपी नड्डा की दो टूक- कोरोना से डरेगी नहीं, लड़ेगी BJP
Bihar Assembly Election 2020: जेपी नड्डा की दो टूक- कोरोना से डरेगी नहीं, लड़ेगी BJP

रमण शुक्ला, पटना। कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव कराने की निर्वाचन आयोग की तैयारियों के साथ भाजपा ने भी कोरोना से डरने के बजाए लड़ने की रणनीति बनाई है। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बिहार इकाई ने अगले एक हफ्ते के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली संपन्न कराने का लक्ष्य तय किया है। अमित शाह की वर्चुअल रैली और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की सक्रियता के बाद कोरोना के संक्रमण ने प्रदेश भाजपा की गतिविधियों पर एक तरह से ब्रेक लगा दिया था। अब फिर से उसकी सक्रियता बढ़ने वाली है। 

कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती पार्टी

दरअसल, मिशन 2020 की तैयारी में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पार्टी शीर्ष नेतृत्व से प्रदेश संगठन को ऐसा ही निर्देश भी मिला है। कोरोना संक्रमण की चपेट में पार्टी के कई प्रदेश पदाधिकारियों के आने के बाद संगठनात्मक गतिविधियां ठप हो गई थीं। यही नहीं, चुनाव संबंधित तैयारी को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए टास्क को भी प्रदेश इकाई ने पूरा नहीं किया। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दो टूक संदेश

फिलहाल प्रदेश नेतृत्व के शिथिलता को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बिहार भाजपा के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दो टूक संदेश दिया कि पार्टी कोरोना से डरेगी नहीं, बल्कि मजबूती से लड़ेगी। बाढ़, वज्रपात और कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की तत्परता से मदद में पार्टी कार्यकर्ता उतरेंगे। नड्डा ने दो टूक कहा कि भाजपा कोरोना से डरेगी नहीं, बल्कि हिफाजत सुनिश्चित करते हुए मजबूती से लड़ेगी।

चुनाव प्रबंधन कमेटी घोषित करने की कवायद तेज

राष्ट्रीय अध्यक्ष के संदेश पर गौर करते हुए पार्टी ने विधानसभावार वर्चुअल रैली पूरी करने और चुनाव प्रबंधन कमेटी घोषित करने की कवायद तेज कर दी है। यही नहीं, विधानसभा प्रभारी बनाने की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। शीर्ष नेतृत्व में पार्टी महामंत्रियों की शिथिलता को भी चिह्नित कर तत्काल व्यवस्था को पटरी पर लाने और टास्क पूरा करने की ओर संगठन का ध्यान आकृष्ट किया है।

जागरुकता अभियान चलाने पर भी विचार

नड्डा पहले ही पार्टी को इस बारे में खास निर्देश दे चुके हैं। पार्टी की कोशिश है कि जरूरतमंदों को इलाज आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। होम क्वारंटाइन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी से संबंधित जानकारी फोन पर उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर घर पर भी इलाज की सुविधा मिलेगी। टेस्टिंग में भी सहयोग किया जाएगा। कोरोना का भय दूर करने के लिए पार्टी जागरुकता अभियान चलाने पर भी विचार कर रही है।

chat bot
आपका साथी