Bihar Board Sample Papers for Class 12th Exam 2020 इंटर का सैंपल प्रश्नपत्र जारी

Bihar Board Sample Papers for Class 12th Exam 2020 परीक्षा के सैंपल प्रश्नपत्र जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 10:48 PM (IST)
Bihar Board Sample Papers for Class 12th Exam 2020  इंटर का सैंपल प्रश्नपत्र जारी
Bihar Board Sample Papers for Class 12th Exam 2020 इंटर का सैंपल प्रश्नपत्र जारी

पटना, जेएनएन। Bihar Board Sample Papers for Class 12th Exam 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Scool Examination Board) BSEB ने12th board exam 2020 के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। कैंडीडेट्स ये सैंपल क्वेश्चन पेपर बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा तीन से 13 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इसीलिए जो स्टूडेंट्स BSEB Class 12 board exams 2020 में उपस्थित होंगे वे अपने सब्जेक्ट्स के हिसाब से क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर लें और उसी के आधार पर तैयारी करें, क्योंकि ये मॉडल क्वेश्चन पेपर स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम पैटर्न समझने में गाइड का काम करते हैं।

बता दें कि पिछले महीने ही बिहार बोर्ड BSEB ने 10वीं 12वीं क्लास के लिए dummy admit cards जारी किए थे, जिससे स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड में कोई भी त्रुटि मिले तो वो उसे सुधार सकें। इस एडमिट कार्ड में स्टूडेंट्स को अपने नाम या पेरेंट्स के नाम की स्पेलिंग में कोई गलती मिलने पर प्रिंसिपल को इन्फॉर्म कर इसे ठीक करा सकते थे। डमी एडमिट कार्ड 19 से 24 सितंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर त्रुटि सुधार के लिए उपलब्ध था।

 Bihar Board Exam 2020 सैंपल क्वेश्चन पेपर्स एेसे करें डाउनलोड....

-BSEB की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

-इसके बाद circulars section में जाएं।

-Model Set 2020 for different subjects पर क्लिक करें।

-सैंपल पेपर्स डाउनलोड करें और उनका प्रिंट-आउट ले लें।

chat bot
आपका साथी