Bihar Politics: एलजेपी के विवाद मे चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, दिल्‍ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका

लोकसभा अध्‍यक्ष के फैसले के खिलाफ चिराग पासवान की याचिका को दिल्‍ली हाईकोर्ट ने खाजिर कर दिया है। चिराग पासवान ने अपने चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस गुट को मान्‍यता देने के खिलाफ यह याचिका दायर की थी।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 10:47 AM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 05:35 PM (IST)
Bihar Politics: एलजेपी के विवाद मे चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, दिल्‍ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका
चिराग पासवान व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस। फाइल फोटो

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। सुनवाई दिल्‍ली में लेकिन नजरें टिकी थीं बिहार के लोगों की। बात हो रही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) पार्टी की। जिसके लिए चिराग पासवान ने दिल्‍ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की थी। खबर आ रही है कोर्ट ने चिराग की याचिका को खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि याचिका का कोई आधार नहीं है। मामला लोकसभा स्‍पीकर के पास पेंडिंग है इसलिए आदेश देने की जरूरत नहीं है। चिराग ने लोकसभा अध्‍यक्ष (Lok sabha Speaker) के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें उनके चाचा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister of Food Processing Pashupati Kumar Paras) के गुट को मान्‍यता दी गई।  

लोजपा की कार्यकारिणी के 75 में से 66 सदस्‍य साथ होने का दावा

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने याचिका में कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और शीर्ष नेतृत्‍व को धेाखा देने की वजह से राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष होने के नाते पशुपति कुमार पारस को पार्टी से निकाला जा चुका है। इस वजह से वे लोजपा के सदस्‍य नहीं हैं। चिराग ने यह भी कहा था कि लोजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के 75 में से 66 सदस्‍य हमारे साथ हैं। इस बाबत सभी ने एफिडेविट भी दिया है।  

13 जून की शाम हुई थी विवाद की शुरुआत 

गौरतलब है कि पशुपति कुमार पारस के नेतृत्‍व में लोजपा के पांच सांसदों ने बगावत कर दी थी। इसकी शुरुआत 13 जून की शाम हुई थी। इसके बाद 14 जून को बागी सांसदों ने पारस को संसदीय दल का नया अध्‍यक्ष चुना था। मान्‍यता के लिए लोकसभा में पारस गुट ने अध्‍यक्ष को सूचना दी। लोकसभा सचिवालय से उन्‍हें मान्‍यता मिल गई थी। फिर चिराग पासवान ने राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर सभी पांच सांसदों को लोजपा से निष्‍कासित करने की सिफ‍ारिश की थी।  इधर चिराग पासवान ने यह चेतावनी भी दी थी कि यदि लोजपा सांसद के रूप में पशुपति कुमार पारस को मंत्री बनाया जाता है तो वे हाईकोर्ट जाएंगे। मंत्रिमंडल विस्‍तार के दिन उन्‍होंने याचिका दायर की थी। बताया जाता है कि मामला अभी चुनाव आयोग के पास अटका है। आयोग के निर्णय से स्थिति स्‍पष्‍ट होगी।  बता दें कि दोनों ओर से बयानबाजी का सिलसिला तेज है। एक-दूसरे पर शब्‍दबाण चलाए जा रहे हैं। पारस को जहां जदयू का साथ मिल रहा है तो चिराग के पक्ष में राजद और कांग्रेस बोल रही है। 

chat bot
आपका साथी