महंगाई को लेकर भड़के पप्‍पू यादव, कहा- 50 रुपये हो जाएगा पेट्रोल का दाम वरना मुझे 'गप्‍पू' कहना

अपने आक्रमक तेवर को लेकर हमेशा चर्चा में रहे जाप (जनाधिकार पार्टी) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव (Rajesh Ranjan Pappu Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उनके एक ट्वीट ने उन्‍हें फिर चर्चा में ला दिया है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 04:46 PM (IST)
महंगाई को लेकर भड़के पप्‍पू यादव, कहा- 50 रुपये हो जाएगा पेट्रोल का दाम वरना मुझे 'गप्‍पू' कहना
जाप प्रमुख सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव की फाइल फोटो। जागरण आर्काइव।

ऑनलाइन डेस्‍क, पटना। अपने आक्रमक तेवर को लेकर हमेशा चर्चा में रहे जाप (जनाधिकार पार्टी) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव (Rajesh Ranjan @ Pappu Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उनके एक ट्वीट ने उन्‍हें फिर चर्चा में ला दिया है। ट्वीट के जरिये महंगाई को लेकर उन्‍होंने भाजपा (Bhartiya Janta Party) पर निशाना साधा है। एक तस्‍वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (UP CM Yogi AdityaNath) के बारे में अजीबोगरीब बात लिखी है। साथ ही ये भी लिखा है कि ऐसा करने पर अगर पेट्रोल-डीजल की कीमत 50 रुपये प्रति लीटर न हो गई तो मुझे पप्‍पू की जगह 'गप्‍पू' कहना।

(पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर इस तरह की तस्‍वीर के साथ पप्‍पू यादव के ट्वीट का स्‍क्रीनशॉट। साभार: ट्विटर।)

मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पप्‍पू यादव समर्थकों के साथ छपरा सांसद व भाजपा नेता राजीव प्रताप रूढ़ी के संसदीय क्षेत्र में गए थे। वहां उन्‍होंने सांसद निधि से खरीदी गई एंबुलेंस का हाल बताया था। इसको लेकर उन्‍होंने खूब प्रसिद्धी बंटोरी थी। कुछ दिन बाद मधेपुरा के 32 साल पुराने के एक अपहरण मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस ने पप्‍पू यादव को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्‍हें देर रात मधेपुरा कोर्ट में पेश किया गया। तबीयत खराब होने की वजह से पप्‍पू यादव को पुलिस अभिरक्षा में डीएमसीएच (Darbhanga Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया। गिरफ्तारी को पप्‍पू यादव ने इसे भाजपा की साजिश बताई थी। राज्‍यभर में उनके समर्थक रिहाई की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे थे। इसी महीने अक्‍टूबर में उन्‍हें अपहरण मामले में कोर्ट ने जमानत दी। इसके बाद कांग्रेस ने उन्‍हें पार्टी में शामिल होने का प्रस्‍ताव भी दिया।

chat bot
आपका साथी