मुश्ताक अली टी-20 में अश्विन की फिरकी में फंसी बिहार की टीम

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी से मुश्ताक अली टी-20 में बिहार को हार का सामना करना पड़ा है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 07:02 PM (IST)
मुश्ताक अली टी-20 में अश्विन की फिरकी में फंसी बिहार की टीम
मुश्ताक अली टी-20 में अश्विन की फिरकी में फंसी बिहार की टीम

पटना, जेएनएन। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/31) की घातक गेंदबाजी के आगे बिहार की टीम पार नहीं पा सकी और रविवार को खेले गए सैयर मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उसे तमिलनाडु से छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। सूरत के सीवी पटेल स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और बिहार को लगातार दूसरी हार झेलने पर मजबूर कर दिया। इसके पूर्व बिहार को विदर्भ ने सात विकेट से पराजित किया था।

7.4 ओवर में बिहार को लगा पहला झटका

बिहार ने दूसरे मैच में सधी शुरुआत की और 7.4 ओवर के बाद टीम को पहला झटका लगा, जब पीयूष कुमार सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबूल खाता नहीं खोल सके और मंगल महरूर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 33 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद अशफान खान और रहमतउल्लाह शाहरूख ने 53 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। अशफान 19 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद नियमित अंतराल पर बिहार के विकेट गिरते रहे, जिससे उसका स्कोर डेढ़ सौ के पार नहीं पहुंच सका। रहमतउल्लाह ने 18 गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके की मदद से सर्वाधिक 32 रन बनाए।

अश्विन ने काम कर दिया आसान

केशव ने नाबाद 21 रन 13 गेंदों पर चार चौके के सहारे जोड़े। प्रशांत सिंह ने 11 और कप्तान आशुतोष अमन ने 5 रन का योगदान दिया। अश्विन ने तीन विकेट लिए, जबकि उनका साथ एम. मुहम्मद ने बखूबी निभाया और 21 रन देकर तीन विकेट झटके। बिहार के तीन बल्लेबाजों ने रन आउट होकर तमिलनाडु का काम आसान कर दिया।

जवाब में अश्विन की अगुआई में उतरी तमिलनाडु की टीम के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं था और हुआ भी वही। उसकी ओर से बी. इंद्रजीत ने 46, वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 38, एनएस चतुर्वेद ने 25 रन बनाए। बिहार के कप्तान आशुतोष अमन ने 19 रन देकर दो, विशाल दास, विवेक कुमार ने एक-एक विकेट लिए। अमन ने अश्विन की कीमती विकेट ली, जो केवल चार रन बना सके।

इशान ने लगातार दूसरा शतक जड़ बनाया रिकॉर्ड

इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत विजयवाड़ा में खेले गए एक अन्य मुकाबले में पटना के इशान किशन ने लगातार दूसरा शतक जमाया और अपनी टीम झारखंड को मणिपुर के खिलाफ 121 रन से बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई। इशान ने 62 गेंदों में 6 छक्के और 12 चौके की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली और टी-20 में लगातार दो शतक जडऩे वाले विश्व के आठवें बललेबाज बने। इसके पहले भारत के लिए यह उपलब्धि 2013 में उन्मुक्त चंद ने हासिल की थी।

इशान और विराट सिंह की 76 रनों की पारी से झारखंड ने 20 ओवर में एक विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में मणिपुर की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 98 रन ही बना सकी। समस्तीपुर के अनुकूल राय ने गेंदबाजी में जोरदार हाथ दिखाते हुए दो विकेट लिए।

chat bot
आपका साथी