Bihar ITI New Courses: युवाओं के लिए अच्छी खबर! राज्य के आईटीआई में शुरू होंगे कम अवधि वाले नए कोर्स

कम अवधि का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को कंपनियों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को मुख्य केंद्र बनाया जा रहा है। आईटीआई के आसपास के युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता सरकार की नई योजना के अनुसार राज्य में संचालित आईटीआई संस्थानों के आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

By Niraj Kumar Edited By: Rajat Mourya Publish:Fri, 02 Feb 2024 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2024 04:22 PM (IST)
Bihar ITI New Courses: युवाओं के लिए अच्छी खबर! राज्य के आईटीआई में शुरू होंगे कम अवधि वाले नए कोर्स
युवाओं के लिए अच्छी खबर! राज्य के आईटीआई में शुरू होंगे कम अवधि वाले नए कोर्स

नीरज कुमार, पटना। राज्य के युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि अब वे प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में कम अवधि का कोर्स कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। ये कोर्स मात्र तीन एवं छह माह के होंगे। इन कोर्सों को करने के बाद युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ दिया जाएगा। ये कोर्स कम पढ़े लिखे युवाओं के लिए वरदान साबित होंगे।

इन कोर्सों में प्रशिक्षण लेने के बाद होटलों, बैंकों, बीमा एवं निजी कंपनियों में नौकरी प्रदान की जाएगी। इसके लिए राज्य के आईटीआई की ओर से देश के कई कंपनियों से नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। दीघा आईटीआई के प्राचार्य विकास चन्द्रा का कहना है कि युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए के कम अवधि के कोर्स विकसित किए गए हैं।

कम अवधि का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को कंपनियों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को मुख्य केंद्र बनाया जा रहा है। आईटीआई के आसपास के युवाओं को मिलेगी प्राथमिकता सरकार की नई योजना के अनुसार राज्य में संचालित आईटीआई संस्थानों के आसपास के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

अभियान चलाकर बेरोजगार युवाओं का चयन किया जाएगा। उसके बाद संस्थानों में कम अवधि वाले बच्चों को चयन किया जाएगा। उन्हें खाद्य सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता एवं सुरक्षा से जुड़े कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राज्य में हैं 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

वर्तमान में राज्य में सरकारी क्षेत्र में 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं। उन्हें अपग्रेड करने की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है। पहले चरण में 60 संस्थानों को अपग्रेड किया जा रहा है। कई संस्थानों में नये-नये कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। अधिकांश संस्थानों में 23 तरह के नए ट्रेडों का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई जा रही है।

उदाहरण के रूप में अब डीजल मैकेनिक के बदले के इलेक्ट्रिक से संचालित होने वाले वाहनों को मरम्मत करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए कंपनियों की ओर से संस्थानों को आवश्यक संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं।

इसके अलावा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, सीएनसी से जुड़ी कई मशीनों को प्रशिक्षण देने के लिए आईटीआई संस्थानों में व्यवस्था की गई है। आईटीआई से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों राज्य के युवाओं को रोजगार देना चाहती है, लेकिन उन्हें कुशल प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। उस दिशा में श्रम संसाधन विभाग ने अभियान तेज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar का बड़ा फैसला! बिहार में अब इन लोगों को भी मिलेगा बेरोजगारी भत्ते का फायदा

ये भी पढ़ें- Railway News: औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन के लिए मिले 376 करोड़, इस रूट पर बनेंगे 12 नए रेलवे स्टेशन

chat bot
आपका साथी