Motor Vehicle Act पर बिहार सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, जुर्माने पर मिलेगी राहत

नया परिवहन अधिनियम लागू होने के बाद लोगों का कहना है कि जुर्माने को लेकर बहुत परेशानी हो रही है। एेसे में जुर्माने को लेकर बिहार सरकार जल्द बड़ा फैसला ले सकती है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 09:59 AM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 10:16 PM (IST)
Motor Vehicle Act पर बिहार सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, जुर्माने पर मिलेगी राहत
Motor Vehicle Act पर बिहार सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, जुर्माने पर मिलेगी राहत

बक्सर, जेएनएन। नया परिवहन कानून लागू होने के बाद से लोग इसे परेशानी बढ़ाने वाला फैसला बता रहे हैं। जुर्माने की रकम बढ़ा दी गई है। इसे देखते हुए राज्य सरकार जल्द जुर्माने में राहत का एलान कर सकती है। 

गुरुवार को बक्सर में जनता दरबार में आम लोगों द्वारा उठाए गए सवालों पर राज्य के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रख रही है। हालांकि, अभी इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है, सरकार जल्द इस पर निर्णय लेगी।   

दरबार में आए आम लोगों का कहना था कि नाबालिगों के गाड़ी चलाने, स्टंट ड्राइविंग और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाने पर बढ़ी सख्ती ठीक है। हेलमेट और ओवरक्रॉसिंग जैसी गलतियों पर जुर्माने को लेकर रोज कहीं न कहीं जनता और पुलिस में तू-तू-मैं-मैं हो रही है।

जुर्माना ज्यादा होने के कारण भ्रष्टाचार भी बढ़ा है। गुजरात समेत कई राज्यों ने अपने यहां जुर्माने की दर को संशोधित कर लागू किया है। बिहार में भी जुर्माने की दर में संशोधन की मांग लगातार उठ रही है। 

chat bot
आपका साथी