Lok Sabha Election 2024: बिहार में पहले चरण में बच गए 39 उम्मीदवार, इतने कैंडिडेट का नामांकन हो गया रद्द

Bihar Lok Sabha Election 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इस बार चार संसदीय सीटों पर कुल 72 पर्चों की जांच में 33 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद हो गए। वहीं 39 नामांकन पत्र जांच के दौरान सही पाए गए हैं। सर्वाधिक 12 नामांकन पत्र औरंगाबाद जिले में रद हुए हैं।

By Raman Shukla Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Sun, 31 Mar 2024 12:19 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2024 12:19 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: बिहार में पहले चरण में बच गए 39 उम्मीदवार, इतने कैंडिडेट का नामांकन हो गया रद्द
बिहार में पहले चरण की चार सीटों पर रह गए 39 उम्मीदवार (जागरण)

HighLights

  • पहले चरण में जमुई, गया, नवादा एवं औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में होना है चुनाव
  • नामांकन पत्रों की जांच के बाद पहले चरण की चार सीटों पर रह गए 39 लड़ाके

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today:  बिहार की चार लोकसभा सीटों पर पहले चरण के नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच हुई। चार संसदीय सीटों पर कुल 72 पर्चों की जांच में 33 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद हो गए। वहीं, 39 नामांकन पत्र जांच के दौरान सही पाए गए हैं। सर्वाधिक 12 नामांकन पत्र औरंगाबाद जिले में रद हुए हैं।

औरंगाबाद में 9 अभ्यर्थियों के पर्चे सही पाए गए हैं। नवादा में 17 में आठ सही पाए गए, जबकि नौ नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद हो गए। गया में 22 में 15 पर्चे सही पाए गए। जबकि सात नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद हो गए। जमुई लोकसभा क्षेत्र में 12 में सात अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र जांच में सही निकले हैं।

जबकि पांच नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से रद हो गए। अब दो अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। अभी संभावना है कि कुछ अभ्यर्थी नाम वापसी की आखिरी तिथि को नामांकन वापस ले सकते हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। उधर, दूसरे चरण के चुनाव वाले पांच संसदीय सीटों में मात्र एक सीट किशनगंज में शनिवार को जदयू के प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने नामांकन किया है।

यह भी पढ़ें

Shambhavi Choudhary: कितनी पढ़ी-लिखी हैं अशोक चौधरी की बेटी शांभवी? जानिए इनकी क्वालिफिकेशन; इस पद पर हैं तैनात

Bihar Politics: 'कोई मुंह फुलाए हुए है तो इसमें...', फिर क्यों नाराज हुए जीतन राम मांझी? सुना दी जमकर खरी-खोटी

chat bot
आपका साथी